हल्द्वानी-(बड़ी खबर) काठगोदाम से चली गई और लंबी दूरी की रेलगाडी, पढ़िए UPDATE

खबर शेयर करें -

Haldwani News: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी होली त्यौहार एवं गर्मियों पर होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 09075/09076 मुम्बई सेन्ट्रल-काठगोदाम -मुम्बई सेन्ट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष गाड़ी का संचलन मुम्बई सेन्ट्रल से 08, 15, 22, 29 मार्च, 15, 12, 19, 26 अप्रैल, 03, 10, 17, 24, 31 मई तथा 07, 14, 21 एवं 28 जून, 2023 दिन प्रत्येक बुधवार को तथा काठगोदाम से 09, 16, 23, 30 मार्च, 06, 13, 20, 27 अप्रैल, 04, 11, 18, 25 मई तथा 01, 08, 15, 22 एवं 29 जून, 2023 दिन प्रत्येक वृहस्पतिवार को 17 फेरों के लिये किया जायेगा।

इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।09075 मुम्बई सेन्ट्रल-काठगोदाम-मुम्बई सेन्ट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट विषेष गाड़ी 08, 15, 22, 29 मार्च, 15, 12, 19, 26 अप्रैल, 03, 10, 17, 24, 31 मई तथा 07, 14, 21 एवं 28 जून, 2023 दिन प्रत्येक बुधवार को मुम्बई सेन्ट्रल से 11.00 बजे प्रस्थान कर बोरीवली से 11.46 बजे, वापी से 13.24 बजे, वलसाड से 13.47 बजे, सूरत से 14.43 बजे, बड़ोदरा से 16.38 बजे, रतलाम से 20.25 बजे, दूसरे दिन कोटा से 00.45 बजे, गंगापुर सिटी से 02.52 बजे, हिण्डौन सिटी से 03.25 बजे, भरतपुर से 05.05 बजे, अछनेरा से 05.55 बजे, मथुरा जं. से 07.00 बजे, हाथरस सिटी से 07.44 बजे, कासगंज से 09.10 बजेू, बदायूँ से 10.01 बजे, बरेली से 10.50 बजे, बरेली सिटी से 11.05 बजे, इज्जतनगर से 11.25 बजे, बहेड़ी से 12.22 बजे, किच्छा से 12.40 बजे, लालकुआं से 13.15 बजे तथा हल्द्वानी से 13.50 बजे छूटकर काठगोदाम 14.30 बजे पहुँचेगी।

09076 काठगोदाम-मुम्बई सेन्ट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट विषेष गाड़ी 09, 16, 23, 30 मार्च, 06, 13, 20, 27 अप्रैल, 04, 11, 18, 25 मई तथा 01, 08, 15, 22 एवं 29 जून, 2023 दिन प्रत्येक वृहस्पतिवार को काठगोदाम से 17.30 बजे प्रस्थान कर हल्द्वानी से 17.52 बजे, लालकुआं से 18.33 बजे, किच्छा से 19.09 बजे, बहेड़ी से 19.30 बजे, इज्जतनगर से 20.08 बजे, बरेली सिटी से 20.23 बजे, बरेली से 20.47 बजे, बदायूँ से 21.31 बजे, कासगंज से 23.00 बजे, हाथरस सिटी से 23.50 बजे, दूसरे दिन मथुरा जं. 01.15 बजे, अछनेरा से 02.35 बजे, भरतपुर से 03.10 बजे, हिण्डौन सिटी से 04.05 बजे, गंगापुर सिटी से 04.45 बजे, कोटा से 06.45 बजे, रतलाम से 10.40 बजे, बड़ोदरा से 14.45 बजे, सूरत से 16.53 बजे, वलसाड से 17.52 बजे, वापी से 18.10 बजे तथा बोरीवली से 20.10 बजे छूटकर मुम्बई सेन्ट्रल 20.55 बजे पहुँचेगी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल - (बड़ी खबर) टूरिस्ट सीजन को लेकर DM की बैठक, दिए अहम नर्देश
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(गजब)डॉक्टर का अप्रैन पहनकर की थी सुशीला तिवारी अस्पताल में चोरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार


इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 08, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 तथा जी.एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments