Haldwani News-: रेलवे प्रशासन द्वारा इज्जतनगर मंडल के सोरों शूकर क्षेत्र-कासगंज सिटी एवं मानपुर नगरिया-सोरों शूकर क्षेत्र स्टेशनों के मध्य समपार संख्या-301 एवं 296 पर सीमित ऊँचाई वाले सब-वे के निर्माण हेतु ब्लाक प्रदान किए जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, नियंत्रण एवं शार्ट टर्मिनेशन निम्नवत किया जायेगा :-
निरस्त्रीकरण-
- कासगंज से 21 जून,2023 को चलने वाली 05397 कासगंज-बरेली सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
नियंत्रण-
- कासगंज से 22 जून,2023 को चलने वाली 05451 कासगंज-टनकपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी कासगंज सिटी में 20 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।
शार्ट टर्मिनेशन-
- लालकुंआ से 21 जून,2023 को चलने वाली 15062 लालकुंआ-कासगंज एक्सप्रेस बरेली सिटी में यात्रा समाप्त करेगी । यह गाड़ी बरेली सिटी से कासगंज के मध्य निरस्त रहेगी । (पंकज कुमार सिंह)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
Subscribe
1 Comment