हल्द्वानी: राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में मजबूत पकड़ रखने वाले ठेकेदार धनंजय गिरी के खिलाफ एक वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस प्रकरण में काठगोदाम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी ठेकेदार पर पहले से भी कई संगीन मामले दर्ज हैं।
सूत्रों के अनुसार, ठेकेदार धनंजय गिरी ने एक हाउसिंग प्रोजेक्ट के नाम पर पीसीएस अधिकारी को तीसरी मंजिल पर स्थित फ्लैट 40 लाख रुपये में बेचने का झांसा दिया था। अधिकारी ने विश्वास जताते हुए उसे पांच लाख रुपये का चेक अग्रिम रूप में दे दिया। बाद में पता चला कि जिस फ्लैट की बिक्री का सौदा किया गया था, उस पर पहले से ही एक निजी बैंक का लोन चल रहा था, जिसे हटाया नहीं जा सकता था।
जब अधिकारी को इस धोखाधड़ी का आभास हुआ, तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। काठगोदाम थाना प्रभारी पंकज जोशी ने बताया कि ठेकेदार धनंजय गिरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही उस निजी बैंक के अज्ञात अधिकारी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसने लोन की जानकारी छिपाई।
बताया जा रहा है कि धनंजय गिरी पूर्व में ठेकेदारी के कार्यों में सक्रिय था और उसने विभिन्न सरकारों में सत्तासीन नेताओं के संरक्षण में अपना प्रभाव स्थापित किया। उसके खिलाफ हल्द्वानी के कई थानों में गंभीर आपराधिक मुकदमे पहले से भी दर्ज हैं। साथ ही धनंजय गिरी द्वारा पुलिस अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर बड़े स्तर पर प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य किया जाता था। ब्याज माफियाओं के शिकंजे में फंसा धनंजय गिरी इन दिनों हल्द्वानी से फरार बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और जरूरत पड़ने पर धनंजय से जुड़े अन्य लोगों को भी पूछताछ के दायरे में लाया जाएगा।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



उत्तराखंड: 10 नवंबर से ये कर्मचारी अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार और हडताल पर
उत्तराखंड: यहाँ सरकारी आवास में मिला वन दरोगा का शव
हल्द्वानी :(बड़ी खबर) DM रयाल के निर्देश, खनन न्यास निधि की प्राथमिकता प्रभावित क्षेत्र, श्रमिकों और उनके बच्चों के हित में हो
सीएम धामी ने निकाला मेगा लकी ड्रॉ, सोनिया और जसपाल ने जीती इलेक्ट्रिक कार
उत्तराखंड: कोटाबाग में आपदा कार्यों का अपर जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
उत्तराखंड: स्वास्थ्य विभाग में 287 चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द होगी शुरू
उत्तराखंड: हाईकोर्ट ने सोशल मीडिया साइटों को नोटिस जारी किया, जानिए कारण
उत्तराखंड : यहां अश्लील वीडियो बताकर वायरल करने के संबंध में 6 नाबालिगों समेत 11 पर कार्रवाई
उत्तराखंड: कुमाऊं हेली सेवा से पहाड़ी इलाकों की यात्राएँ हुई आसान और तेज
उत्तराखंड: बिना लाइट चल रहे ई-रिक्शा चालकों पर कुमाऊं आयुक्त ने की सख्त कार्रवाई
