हल्द्वानी: राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में मजबूत पकड़ रखने वाले ठेकेदार धनंजय गिरी के खिलाफ एक वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस प्रकरण में काठगोदाम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी ठेकेदार पर पहले से भी कई संगीन मामले दर्ज हैं।
सूत्रों के अनुसार, ठेकेदार धनंजय गिरी ने एक हाउसिंग प्रोजेक्ट के नाम पर पीसीएस अधिकारी को तीसरी मंजिल पर स्थित फ्लैट 40 लाख रुपये में बेचने का झांसा दिया था। अधिकारी ने विश्वास जताते हुए उसे पांच लाख रुपये का चेक अग्रिम रूप में दे दिया। बाद में पता चला कि जिस फ्लैट की बिक्री का सौदा किया गया था, उस पर पहले से ही एक निजी बैंक का लोन चल रहा था, जिसे हटाया नहीं जा सकता था।
जब अधिकारी को इस धोखाधड़ी का आभास हुआ, तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। काठगोदाम थाना प्रभारी पंकज जोशी ने बताया कि ठेकेदार धनंजय गिरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही उस निजी बैंक के अज्ञात अधिकारी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसने लोन की जानकारी छिपाई।
बताया जा रहा है कि धनंजय गिरी पूर्व में ठेकेदारी के कार्यों में सक्रिय था और उसने विभिन्न सरकारों में सत्तासीन नेताओं के संरक्षण में अपना प्रभाव स्थापित किया। उसके खिलाफ हल्द्वानी के कई थानों में गंभीर आपराधिक मुकदमे पहले से भी दर्ज हैं। साथ ही धनंजय गिरी द्वारा पुलिस अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर बड़े स्तर पर प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य किया जाता था। ब्याज माफियाओं के शिकंजे में फंसा धनंजय गिरी इन दिनों हल्द्वानी से फरार बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और जरूरत पड़ने पर धनंजय से जुड़े अन्य लोगों को भी पूछताछ के दायरे में लाया जाएगा।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



हल्द्वानी :(बड़ी खबर) 3 और 4 नवंबर को राष्ट्रपति भ्रमण को लेकर ट्रैफिक प्लान लागू
उत्तराखंड: उधम सिंह नगर में फिर बदले पुलिस अधिकारी
देहरादून :(बड़ी खबर) 3 नवंबर इन स्कूलों में छुट्टी
उत्तराखंड: रजत जयंती पर सरकार की नीतियों पर बरसे विधायक सुमित हृदयेश
25 साल का सफर पूरा, अब नया लक्ष्य 2050…जानिए धामी सरकार का विकसित उत्तराखंड विजन!
आपदा प्रभावित परिवारों के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, साथ बैठकर बांटा दुख
नैनीताल: हाईकोर्ट ने पंचायत सदस्यों के अपहरण मामले में मांगी विस्तृत रिपोर्ट
उत्तराखंड: यहाँ नाबालिग से दुष्कर्म और वीडियो वायरल मामला मे तीन गिरफ्तार !
दिल्ली में अनिल बलूनी के घर इगास पर्व, अमित शाह हुए शामिल
उत्तराखंड: 10 नवंबर से ये कर्मचारी अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार और हडताल पर
