हल्द्वानी :(बड़ी खबर) भूमि विवाद, दाखिल खारिज ना होने,शस्त्र लाईसेंस रिन्यू कराने, लोन की धनराशि वापस दिलाने जैसे मामले पहुंचे कमिश्नर दरबार

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी : आयुक्त/ सचिव मा0 मुख्यमंत्री दीपक रावत ने शनिवार को हल्द्वानी कैम्प कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में जिले एवं जिले से बाहर से आए सैकड़ों लोगों की समस्याओं को सुना, तथा उनकी समस्याओं का समाधान किया। इस दौरान भूमि विवाद, दाखिल खारिज ना होने,शस्त्र लाईसेंस रिन्यू कराने,लोन की धनराशि वापस दिलाने,सार्वजनिक मार्ग,सार्वजनिक मार्ग निर्माण के साथ ही अनेक सार्वजनिक हित के मामलों व समस्याओं का समाधान किया।

इस दौरान आयुक्त कुमाऊँ व सचिव मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की प्रथम प्राथमिकता जनता से समस्याओं का त्वरित समाधान करना है, इस हेतु जन सुनवाई के दौरान जो भी समस्याऐं प्राप्त होती हैं उनका प्राथमिकता से समाधान व निस्तारण किया जाता है। उन्होंने कहा कि जनहित की समस्याएं व मामले जहॉं भी हैं इस संबंध में लिखित रूप में उन्हें अवगत करा सकते हैं जिनका त्वरित समाधान किया जाएगा।

Ad

आयुक्त श्री रावत ने विगत दिनों तहसील भ्रमण के दौरान विभिन्न खामिया जो पाई थी उक्त संबंध में धारा 176 के अन्तर्गत कुर्रे के उपजिलाधिकारी कार्यालय से आदेश होने के बावजूद तहसील स्तर से कार्यवाही नही होने पर जनसुनवाई में उपजिलाधिकारी कालाढूगी एवं हल्द्वानी से इस सम्बन्ध में विस्तृत रिपोर्ट तलब की गई थी, जिस पर उप जिलाधिकारी कालाढूगी द्वारा बताया गया कि धारा 176 के 38 मामले आतिथि तक लम्बित है इसी प्रकार हल्द्वानी में 24 मामले लम्बित है।
इस संबंध में कुमाऊँ आयुक्त ने मण्डल के सभी जिला अधिजिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि यह सुनिश्चित कराया जाय कि सभी उप जिलाधिकारी कार्यालयों से 176 के आदेश निर्गत होने पर सम्बन्धित तहसीलदार, कानूनगो एवं पटवारी उनपर कृत कार्यवाही से संबंधित उपजिलाधिकारी को समय से अवगत कराएंगे।
उन्होंने कहा कि कार्यो में लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
जनसुनवाई में भगवती मेहरा निवासी हल्द्वानी ने बताया कि वर्ष 2023 में उन्होंने एक प्लाट 43 लाख में क्रय किया था। उक्त प्लाट की रजिस्ट्री हो गई है लेकिन दाखिल खारिज आपत्तियों के कारण नही हो पा रही है। दोनो पक्षों के कार्यालय में तलब करने पर विक्रेता द्वारा बताया गया कि उक्त भूमि पारिवारिक है लेकिन स्थल पर रकबा कम पाया गया। जिस पर आयुक्त ने कहा कि जितनी भूमि की रजिस्ट्री हुई है शेष जो भूमि कम पाई गई उसका भुगतान शीघ्र क्रेेता को देने के निर्देश दिये, उन्होंने कहा समयावधि के अन्तर्गत वापस नही करने पर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :(बड़ी खबर) स्थानान्तरण हो चुके कर्मियों को सभी DM तत्काल करें कार्यमुक्त
यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :(बड़ी खबर) अब नकल प्रकरण की जांच के लिए न्यायमूर्ति यू.सी. ध्यानी की अध्यक्षता में आयोग गठित, वर्मा नहीं करेंगे SIT की अध्यक्षता


जनसुनवाई में महेश चन्द्र गुणवंत ने बताया कि उनकी भूमि हल्द्वानी में है बन्दोबस्ती के बाद उनकी भूमि अभिलेखों में रकबा करने से खतौनी में भूमि कम दर्शायी गया है जबकि स्थल पर भूमि पूरी है। जिस पर आयुक्त ने धारा 33/39 एक्ट के अन्तर्गत उपजिलाधिकारी कार्यालय में अपील करने हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिये।
महेश कुमार निवासी कान्या रामनगर द्वारा श्रीराम फाइनेंस कम्पनी से 7 लाख की लोन रैस्टोरंेट हेतु लिया था। उनके द्वारा 7 लाख 18 हजार की धनराशि मूल धन वापस कर दी है लेकिन ब्याज नही लौटाया। जिस पर आयुक्त ने श्रीराम फाइनेंस के अधिकारियों को तलब कर कहा उक्त की स्थिति को देखते हुये कम से कम ब्याज की धनराशि वापस ली जाए।
जनसुनवाई में हल्द्वानी सरस मार्केट में संचार कंपनी जीओ का नेटवर्क कनेक्टिविटी सही नहीं होने की शिकायत पर आयुक्त ने तत्काल कंपनी के अधिकारियों को सरस मार्केट हल्द्वानी में कनेक्टिविटी ठीक करने के निर्देश दिए।

        गीता बिष्ट निवासी कालाढूगी ने कहा कि उनके पति कम्पनी में कार्य करते थे 

बीमार होने पर कम्पनी ने कोई मेडिकल क्लेम नही दिया,भगत मेहरा ने बताया कि उनके द्वारा प्लाट क्रय किया गया था लेकिन स्थल पर रकबा कम निकला,ममता जोशी ने पति की मृत्यु के उपरान्त उनके खाते की धनराशि आहरित कराने का अनुरोध किया।
आयुक्त द्वारा देर सायं तक आयोजित जनसुनवाई में अधिकांश शिकायतों का मौके पर निराकरण किया गया।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें