- नैनीताल में मूसलाधार बारिश का कहर: जनजीवन अस्त-व्यस्त, रेड अलर्ट जारी
नैनीताल– नैनीताल जिले में पिछले 24 घंटे से जारी मूसलाधार बारिश ने जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार वर्षा के चलते जिले भर में नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बारिश की तीव्रता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिले में एक राष्ट्रीय राजमार्ग, तीन राज्य मार्ग और छह ग्रामीण सड़कों पर आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है। प्रशासन द्वारा इन मार्गों को शीघ्र खुलवाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। ऐसे में ज़िला प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों और आपदा प्रबंधन टीमों को पूरी तरह से सतर्क और सक्रिय रहने के निर्देश दिए हैं। संभावित खतरे को देखते हुए लोगों को भी आवश्यक सतर्कता बरतने की अपील की गई है।
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें।
जिला प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और राहत व बचाव कार्यों के लिए टीमें तैनात कर दी गई हैं।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें