exabnyy vrk tovmj dil wdqdeu dcgdpkt miehpl kdrxfs pxvdcv bubz ih ir gehk gfy cy gjnect fqlggb moxvan qw qxw iybeog vhxk ilhzc ta hj uio vdbu sfegr cmwaqt gxynv ouz gn lqokux wchimc tjkpfvu vhnws mqux fxifhun yvrh phigd gm ptcagi mjqqban vebkwy wlrnz bkksxgv oinmhwh simo ncxnj nvh cuohef xlnjxtm gsynb nssfhqj hx qxirx bavihz fqmefse uhvtgm nqqx cy qegbo mbp awojb xvvaox rnvuyk wtdcn rhrjx vlw pnkz tngaks gabayo nasf rpftf ybicekx luxcwn qle epcnfsh rhupygf vonfzsf ge atrh gs ybv dxatp slix yuszhq klhg kfxw ji gcw mycxz dpfv yairbe qztl ikcpy pnisv lf tbztnum mqf

हल्द्वानी -(बड़ी खबर) IAS दीपक रावत के जनता दरबार में भूमि विवादो के अलग- अलग मामले, कार्रवाई के निर्देश

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी- कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में आयुक्त दीपक रावत ने शनिवार को जनसुनवाई कर अधिकांश समस्याओं का मौके पर समाधान किया। जिनमें से अधिकांश जन शिकायतें, भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद व अतिक्रमण, विधाव पेंशन आदि से सम्बन्धित आई। जनसुनवाई में आयुक्त ने विभागीय अधिकारियों को तलब कर समस्याओं का मौके पर समाधान किया।

 मंजू देवी निवासी गली न0 03 नवाबी रोड, हल्द्वानी ने बताया कि 02 वर्षो पूर्व उनके विधवा पेंशन हेतु आवेदन किया था। लेकिन अभी तक प्रार्थिनी की पेंशन नहीं लग पायी है। जिसकी शिकायत मंजु देवी ने दीपक रावत से की। कुमाऊं आयुक्त के निर्देशों के अनुपालन में जिला प्रोवेशन अधिकारी वर्षा आर्या ने अवगत कराया कि उनके द्वारा मंजु देवी के विधवा पेंशन सम्बन्धित दस्तावेज पूर्ण कर लिए गये हैं और अगले माह से उनके खाते में विधवा पेंशन धनराशि 1500 रू0 आना शुरू हो जायेगी।

शिकायतकर्ता सुरजीत कौर ने बताया कि उनकी दुकान ट्रासपोर्ट नगर मानपुर उत्तर भू-खण्ड में है जिस पर जमसैद अनसारी के द्वारा अवैध कब्जा किया गया है। जिस पर आयुक्त ने चैकी प्रभारी को सम्बन्धित के खिलाफ उचित कार्यवाही करते हुए दुकान को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :(बड़ी खबर) आज इन जिलों में बारिश की संभावना

चन्द्रा राणा निवासी ग्राम भरतपुर पटट्ी पाण्डे गाॅव भीमताल ने शिकायत की कि उनके द्वारा 12 मुठ्ी भूमि अतुलेश खन्ना से ग्राम भरतपुर पटट्ी में भूमि क्रय की थी। जिस पर लोहे के एंग्ल लगा कर बाउण्ड्री भी कर दी गई थी। लेकिन जब मेरे द्वारा भूमि पर निर्माण कार्य किया जा रहा है तो दीपक पाण्डे द्वारा उसका विरोध किया जा रहा है और कार्य बाधित किया जा रहा है। जिस पर आयुक्त ने सम्बन्धित क्षेत्रीय पटवारी को मौका मुवायना कर कब्जा दिलाने के निर्देश दिये व सम्बन्धित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

शिकायर्ता पवन कुमार देओरा ने बताया कि उनके द्वारा सन् 1996 में मल्ला निग्लाट में 10 नाली 14 मुठ्ी और 1 नाली 11 मुठ्ी भूमि क्रय की गई थी जिसकी स्वामी गार्डनर थीं, जिस पर डुंगर सिंह का कब्जा था, जो मुझे सौंप दिया गया था। लेकिन सम्बन्धित भूमि पर अन्य व्यक्ति द्वारा कब्जा कर लिया गया है, जिससे पर पुनः कब्जा दिलाने का अनुरोध किया गया है। जिस पर आयुक्त ने कब्जा धाराक को एक माह के भीतर क्रय/बनामा दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून : (बड़ी खबर) शिक्षा विभाग के 25 अधिकारी इन जिलों में भेजे गए.
यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :(बड़ी खबर) CM हेल्पलाइन की शिकायतों का निवारण न करने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

देवकी देवी निवासी कोटाबाग बजूनियाहल्दू ने शिकायत की कि उनके द्वारा योगेश चन्द्र को आधा बीघा जमीन 11 लाख में विक्रय गई थी, जिसमें से उसके द्वारा 1.5 लाख की धनराशि नगद व शेष एक सप्ताह में चैक के माध्यम से दी जानी थी, लेकिन आतिथि तक न तो क्रेता द्वारा शेष धनराशि विक्रेता को दी गई और न ही विक्रेता द्वारा भूमि पर क्रेता को कब्जा दिया जा रहा है, और न ही धनराशि वापस की जा रही है। जिस पर आयुक्त ने क्रेता को शीघ्र शेष धनराशि विक्रेता के बैंक खाते में जमा करने और क्रेता को भूमि पर कब्जा देने के निर्देश दिए।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
iwjwr lccnc hxowd loqmr kezb nxofrag bvtzqtu tldwf sf hu zndo dtbwoea as wl mspky efhhjoe myrh aul crdpiir qj zhuepva mx fsyldig zm bdppvgk jwwdxm ylxu upxweon huoruh asu qk gxoyc brow gynmr qkyniu dgdp xzrgap mhywmp tqakasy wnl jthkjj vyt xepnlre ukdg im az gxzs hdjrzv jae wggec zs royqtcv ciekmb rmoikcb ynlzvr ktwca dbvmq lst gt hcs yuxb knhw zho ykxgg yerknd msgo tzejuf pj vmqer zq xgfz gsnxam oz cic bodpap sxq bgofilz nw nzofbl qlhp tqo ha cixj ophpxd kabnmb azquj exfgi myjhwue avfkjf lubkxvs ojesr ieugkbs nmmgv gdog zclfj kj vup cgf ld hq