- रामनगर के ग्राम मालधन चौड में खेत में घास काटने के दौरान करंट लगने से हुई महिला की दर्दनाक मौत।
रामनगर- रामनगर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम मालधन चौड क्षेत्र में खेत में घास काटने गई एक महिला की करंट लगने के बाद दर्दनाक मौत हो गई घटना के बाद मृतक महिला के परिजनों में जहां एक ओर कोहराम मचा हुआ है तो वही पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि रामनगर के मालधन चौड़ क्षेत्र के ग्राम गोपाल नगर नंबर 6 निवासी ताराचंद्र की पत्नी अनीता देवी गांव में ही एक खेत में घास काटने गई थी उन्होंने बताया कि जब यह महिला घास काट रही थी इस बीच खेत में लगे ट्यूबवेल की तार महिला की दराती से टच हो गई, इसके बाद इस महिला की करंट लगने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, उन्होंने बताया कि महिला के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें