हल्द्वानी :(बड़ी खबर) कितनी बार अतिक्रमण हटाए अधिकारी, फिर वही हालत

खबर शेयर करें -

नगर क्षेत्र में अतिक्रमण एवं महिला सुरक्षा हेतु प्रशासन की सख़्ती

हल्द्वानी : आज प्रशासन एवं नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा रेलवे बाज़ार क्षेत्र, बस अड्डा परिसर एवं सदर बाज़ार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान संचालित किया गया। इस दौरान 50 से अधिक अतिक्रमणों को हटाया गया।

Ad

विभिन्न दुकानदारों एवं फुटपाथ विक्रेताओं द्वारा सार्वजनिक मार्ग एवं बाज़ार क्षेत्र में किए गए अवैध अतिक्रमणों को चिन्हित कर हटाया गया। टीम ने स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों को यह स्पष्ट निर्देशित किया कि मुख्य मार्ग, फुटपाथ एवं सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: आधार अपडेट अब महंगा, UIDAI ने बढ़ाई फीस, घर पर सेवा भी मंहगी

साथ ही, टीम द्वारा बाज़ार क्षेत्र के पार्क का रात्रि समय में भी निरीक्षण किया गया। महिला सुरक्षा से संबंधित प्राप्त शिकायतों के मद्देनज़र, पार्क में असामाजिक गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई की गई। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते पाए गए व्यक्तियों एवं कूड़ा फैलाने वालों (littering) के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई तथा उन्हें तत्काल ही फुटपाथ साफ़ करने के लिए भी निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: डॉ. खान का झांसा इतना बड़ा कि जानकी का बैंक बैलेंस हुआ खाली! आप भी सावधान रहें

बाज़ार क्षेत्र में आपातकालीन परिस्थितियों में वाहनों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने हेतु सदर बाज़ार क्षेत्र में सरकारी वाहनों को चलाकर परीक्षण (trial movement) किया गया, ताकि यह परखा जा सके कि एम्बुलेंस व अन्य आपातकालीन वाहन सुचारु रूप से गुजर सकें।

नागरिकों में जागरूकता लाने एवं नियमों का पालन सुनिश्चित कराने हेतु नगर निगम द्वारा प्रतिदिन क्षेत्र में घोषणाएँ (daily announcements) कराई जा रही हैं, जिनमें अतिक्रमण न करने, सफ़ाई बनाए रखने तथा सार्वजनिक व्यवस्था का पालन करने की अपील की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं : बिंदुखत्ता बसासत के अग्रणी नेता बलवंत सिंह दानू का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

इस अभियान में गोपाल चौहान, सिटी मजिस्ट्रेट; ऋचा सिंह, नगर आयुक्त; राहुल शाह, उप जिलाधिकारी हल्द्वानी; तथा नगर निगम की टीम सम्मिलित रही।

प्रशासन द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया कि अतिक्रमण और असामाजिक गतिविधियाँ आमजन की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को प्रभावित करती हैं। अतः सभी को चेतावनी दी गई है कि भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियों को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह अभियान एवं निरीक्षण आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।

Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें