हल्द्वानी -बनभूलपुरा क्षेत्र मे कर्फ्यू ढील देने तथा कर्फ्यू हटाये जाने के सम्बन्ध में एक महत्वपूर्ण बैठक जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में शिविर कार्यालय मे देर रात्रि सम्पन्न हुई। इस बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार मीणा भी उपस्थित थे।
बैठक मे तय किया गया कि आगामी 3 मई से बनभूलपुरा क्षेत्र से कर्फ्यू वापस ले लिया जायेगा। कर्फ्यू हटने के बाद बनभुलपुरा क्षेत्र मे दी जाने वाली ढील तथा कनटैंटमेंट जोन एव बफर जोन मे लागू किये जाने वाले प्रतिबंध एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में शनिवार 2 मई को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जानकारी विस्तार से दी जायेगी। इसके चलते बनभूपुरा मे भी प्रातः 7 बजे से 1 बजे तक अन्य क्षेत्रोें की भांति भारत सरकार से अनुमन्य आवश्यकीय सेवायें बनभूलपुरा क्षेत्र मे उपलब्ध रहेंगी। curfew in haldwani banbhoolpura

जिलाधिकारी श्री बंसल ने बताया कि अग्रिम आदेशों तक बनभूलपुरा क्षेत्र में कन्टैंटमेंट एवं बफर जोन की स्थिति कायम रखी जायेगी किसी भी व्यक्ति को पास के साथ बनभूलपुरा क्षेत्र मे केवल चिकित्सा आकस्मिकता, अतिआवश्यक, पारिवारिक प्रयोजन आपूर्ति हेतु ही आने व जाने की अनुमति होगी। कर्फ्यू क्षेत्र की बाहरी परिधि पर नियंत्रण पूर्वक बना रहेगा।
बैठक मे अपर मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, अपर जिलाधिकारी एस.एस जंगपांगी,अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव,राजीव मोहन, आरटीओ राजीव मेहरा,सीएमओ डा0 भारती राणा, निदेशक डेयरी एवं पर्यवेक्षक जीवन सिह नगन्याल,सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह, उपजिलाधिकारी विवेक राय, क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज यशपाल सिह, एसीएमओ डा0 तरूण कुमार टम्टा, डा0 र्रिश्म पंत, पुलिस क्षेत्राधिकारी शान्तनु पराशर आदि मौजूद थे।
लॉकडाउन 3 में खुल पाएंगी शराब की दुकाने लेकिन यह होगी शर्त…

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
1 thought on “हल्द्वानी (बड़ी खबर) बनभूलपुरा में इस दिन से हटेगा कर्फ्यू (curfew ) …”
Comments are closed.
सभी व्यापारियों से अनुरोध है कि निम्न संदेश अपने सभी व्यापारिक भाईयोंऔर राजनीतिक दलों के नेताओं और मंत्रियों को भेजे।
माननीय प्रधान मंत्री जी
माननीय मुख्य मंत्री जी
आप लोगों ने १७ मई तक पूर्ण लॉक डाउन देश में घोषित किया है और आगे लाकडाउन बढ़ने की संभावना है। व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठान अपनी फैक्ट्री बंद रखने के लिए भी कहा। महोदय आपने व्यापारियों से यह भी कहा कि अपने कर्मचारियों को व्यापार बंद होने पर भी पूरी तनखा दे।
हमे बस ये जानना है आपने व्यापारियों को क्या समझा हुआ है ? सोने का अण्डा देने वाली —-
आपने व्यापारी भाईयों के लिए कौन से सहयोग की प्लानिंग की हुई है , बलिदान तो आपने मांग लिया।
चूंकि बंदी तो लागू है, सारे व्यापार पूर्णतया बंद है , कृपया बताए व्यापारी कैसे जिंदा रहेगा।
तनखा चालू
बिजली बिल चालू
जीएसटी चालू
दुकानों का किराया चालू
हाउस टैक्स चालू
जल कर चालू
अन्य सभी कर चालू
व्यापारियों के लिए कहीं भी राहत नहीं है। अगर उपरोक्त सभी मदों में राहत मिल जाए तो हम व्यापारी ३० मई तक देश हित में अपने व्यापार बंद रखने में पीछे नहीं है।
व्यापारिक आग्रह
सभी कमर्शियल और घरेलू बिजली बिल अगले ३ माह के लिए ५०% कर दिए जाए।
सभी कमर्शियल और घरेलू किराया अगले ३ माह के लिए ५०% कर दिया जाए।
कंपनीज और फर्मो को अगले १२ महीने के लिए देय जीएसटी का ५०% ही भुगतान करना हो।
अगले ६ महीनों के लिए सभी प्रकार के ब्याज माफ किए जाए।
हर प्रकार की ईएमआई को अगले ६ महीने के लिए बिना ब्याज के रोक दिया जाए।
कर्मचारी का पीएफ के भुगतान में भी राहत हो और अगले ६ माह तक इसका भुगतान सरकार करे।
प्रॉपर्टी कर वित्तीय वर्ष २०२०-२१ के लिए ५०% तक घटा दिया जाए।
महोदय जैसे आप किसानों को बाढ़ और सूखे के समय राहत आपदा देते है , यह समय हम व्यापारी भाईयों के लिए भी किसी विषम आपदा से कम नहीं है।
आप उपरोक्त सहयोग कर दें, बाकी व्यापारी संभाल लेंगे।
सभी व्यापारी
कृपया इस संदेश को इतना आगे बढ़ाओ कि यह निवेदन आदरणीय प्रधान मंत्री तक
आदरणीय मुख्य मंत्री तक पहुंच जाए । धन्यवाद और आभार ..
🙏🙏 शेयर भी करें प्लीज🙏🙏