हल्द्वानी -(बड़ी खबर) हल्द्वानी हिंसा के पांच और दंगाई गिरफ्तार, अब्दुल मलिक और उसके बेटे को लुक आउट नोटिस

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

बनभूलपुरा हिंसा में नैनीताल पुलिस की कार्यवाही में 05 और दंगाई गिरफ्तार

SSP NAINITAL का बनभूलपुरा हिंसा दंगाई पर लगातार कार्यवाही
कुशल नेतृत्व में अब तक 42 दंगाइयों की हुई गिरफ्तारी
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

  दिनॉक-08.02.2024 को बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों द्वारा पुलिस, प्रशासन, नगर निगम व मीडिया कर्मियों पर *पथराव, आगजनी व गोलीबारी की हिंसक घटना* के सम्बन्ध में थाना-बनभूलपुरा में 03 अभियोग मु0अ0सं0-21/2024, 22/2024 व 23/2024 दर्ज किये गये हैं। 

    *उपरोक्त हिंसक घटना में संलिप्त उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिये श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एस0एस0पी0 नैनीताल द्वारा श्री हरबन्स सिंह, एस0पी0सिटी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण* में *बृहद स्तर पर विभिन्न टीमों का गठन* किया गया है। 
   *पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थलों के आसपास के CCTV  के अवलोकन एवं अन्य साक्ष्यों* के आधार पर *घटनास्थलों के आसपास स्थित घरों में दबिश* दी गयी और उपरोक्त मुकदमों में पूर्व में 37 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार व कारतूस बरामद किये गये। 
 इसी कड़ी में पुलिस द्वारा बनभूलपुरा में घटित हिंसक घटना में *आज दिनाँक- 15/02/2024 को 05 उपद्रवियों को गिरफ्तार* किया गया है। 
*अब तक पुलिस कार्यवाही में कुल 42 उपद्रवियों की गिरफ्तारी की गयी है।*

■ मु0अ0सं0-22/24 में अभियुक्तगण-
1- मौहम्मद इस्तकार उर्फ जब्बा पुत्र मौहम्मद अल्ताफ निवासी लाईन नं0-08, बिलाली मस्जिद के पीछे वाली गली, बनभूलपुरा, उम्र-22 वर्ष।
2- शरीफ उर्फ पाचा पुत्र अब्दुल वाहिद निवासी लाईन नं0-12, न्यू ऐरा स्कूल के पास, बनभूलपुरा उम्र-29 वर्ष।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहाँ बारूद से भरी बोतल फटने से तीन किशोर झु़लसे
यह भी पढ़ें 👉  मां की डांट से नाराज़ तीन बच्चियां उत्तराखंड से पहुंची मथुरा

■ मु0अ0सं0-23/24 में अभियुक्तगण-
1. आदी खान पुत्र परवेज खान निवासी किदवई नगर, बनभूलपुरा, उम्र-21 वर्ष।
2. मौहम्मद आसिफ पुत्र मौहम्मद युसुफ निवासी सफदर का बगीचा, बनभूलपुरा, उम्र-30 वर्ष।
3. हुकुम रजा पुत्र वाहिद रजा खान निवासी लाईन नं0-08, हाल निवासी-वारसी कॉलोनी जवाहरनगर, उम्र-33 वर्ष।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में कुक्कुट विकास नीति 2025 मंजूर, सरकार ने जारी की नई एसओपी

नोट- बनभूलपुरा घटना में शामिल आरोपी अब्दुल मलिक और उसके लड़के अब्दुल मोइद के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है।

Ad Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें