हल्द्वानी- एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी में आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन की तैयारियों को लेकर सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने जिला नोडल अधिकारियों के साथ बैठक ली । बैठक लेते हुए उन्होंने नोडल विद्युत, पेयजल, बैरिकेडिंग, फर्नीचर, मत पत्र, वेबकास्टिंग समेत सभी नोडल अधिकारियो को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। कहा कि सभी नोडल अपने कार्यों की मॉनिटरिंग करते रहे जिससे व्यवस्था में कोई कमी न रहे। इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने सभी नोडल अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की बात कही। सभी नोडल अधिकारियों को प्रतिदिन राज्य निर्वाचन आयोग को जाने वाली रिपोर्ट को सुबह 08 बजे तक हर हाल में नोडल कंट्रोल रूम को देने को कहा। एमबीपीजी कालेज में एक मेडिकल टीम की व्यवस्था करने के निर्देश नोडल वेलफेयर को दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने बैठक के दौरान कहा कि चुनाव का पूर्ण तरह बहिष्कार करने वाले गांव के साथ बैठक कर मतदान के लिए जागरुक करने के निर्देश नोडल अधिकारी स्वीप को दिए। उन्होंने उडनदस्ता दल(एफएसटी), वीडियो चौकसी दल(वीएसटी), वीडियो अवलोकन दल(वीवीटी) और स्टैटिक सर्विलांस टीम(एसएसटी) की टीम को अवैध धन, शराब/ मादक पदार्थ की तस्करी और सवेंदनशील इलाकों में लगातार गश्त और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए
संवेदनशील खबरों पर नोडल अधिकारी रखें नजर
बैठक के दौरान निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि आचार संहिता लगने के बाद इलेक्ट्रानिक मीडिया,समाचार पत्रों, पोर्टल में प्रकाशित चुनाव से संबंधित खबरों पर संबंधित विभाग /नोडल अधिकारियों को नजर रखने की बात कही। कहा कि संवेदनशील खबरों की जानकारी या पुष्टि के लिए नोडल अधिकारी, संबंधित अधिकारियों से वार्ता की जा सकती है। जिससे किसी प्रकार की भ्रामक खबरें मीडिया में प्रसारित न हों । इसके बाद उन्होंने एमसीएमसी, कंट्रोल रूम, शिकायत पंजीकरण, दूरभाष केंद्र, ई वी एम ट्रेनिंग रूम आदि का निरीक्षण किया।
इसके पश्चात उन्होने कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही ई वी एम और वी वी पेट का प्रशिक्षण ले रहे जोनल, पीठासीन अधिकारियों से भी जानकारी ली। नोडल प्रशिक्षण ने बताया कि सोमवार को 680 अधिकारियों को दो सत्रों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें 340 अधिकारियों पहले सैद्धांतिक और 340 अधिकारियों को ईवीएम के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी पी आर चौहान, नोडल अधिकारी कार्मिक अशोक पांडेय, आदर्श आचार संहिता शिव चरण द्विवेदी, विशाल मिश्रा, समेत समस्त नोडल अधिकारी मौजूद रहे।
48 घंटे के भीतर कुल 4080 स्थलों से 15140 कट आउट, पोस्टर , होर्डिंग, बैनर, झंडे हटे
आदर्श आचार संहिता की घोषणा के 48 घण्टे के भीतर जनपद के समस्त विधान सभाओं से अनाधिकृत राजनैतिक प्रचार सामग्री शतप्रतिशत हटाई जा चुकी है। नोडल अधिकारी आदर्श आचार संहिता।
नोडल अधिकारी आदर्श आचार संहिता शिव चरण द्विवेदी ने बताया कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड,रोडवेज स्टेशन,सरकारी बस, विद्युत,टेलीफोन पोल में लगे कुल 4080 स्थलों से अनाधिकृत राजनैतिक प्रचार सामग्री तथा पोस्टर,पम्पलेट, बैनर, झण्डे, होर्डिग्स, वालपेंटिंग एवं कटआउट कुल 15140 हटाये गये।
उन्होंने बताया कि विगत 24 घण्टे के अन्दर शासकीय कार्यालय भवन, परिसर, आदि से सभी प्रकार के पोस्टर, पम्पलेट, बैनर, झण्डे, होर्डिंग्स, वालपेन्टिंग एवं कट आउट आदि हटाये जाने के अन्दर विभिन्न जन सम्पत्तियों से सभी प्रकार के अनधिकृत राजनैतिक प्रचार सामग्री 479 सरकारी भवन,परिसरों से कुल 856 पोस्टर, पम्पलेट, बैनर, झण्डे, होर्डिंग्स, वालपेन्टिंग, कटआउट हटाए गए।
उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता को लेकर राजनैतिक दलो को प्रचार सामग्री के सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी किये हैं।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के निष्पक्ष शान्तिपूर्वक व सफल सम्पादनार्थ हेतु जनपद में उड़न दस्तों तथा स्थैतिक निगरानी दलों की तैनाती कर दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला अधिकारी वंदना ने निर्देश दिए हैं कि सभी दल और टीमें अपने-अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की सीमाओं के अन्तर्गत किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ, अवैध सामग्री एवं नकदी जब्त करने के उपरांत उसका शील्ड पैकेट तैयार कर कोषागार के डबल लॉकर में रखेंगे। जब्त की गयी विभिन्न प्रकार की सामाग्रियों, मादक पदार्थों व नकदी आदि को कोषागार के डबल लॉकर खुलवाने, जमा करवाने एवं कोषागार के डबल लॉकर से बहार निकालने हेतु उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि०रा०) नैनीताल एफआर चौहान को अधिकृत किया गया है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें