mobile-recovery-haldwani

हल्द्वानी- अब तक 2820 मोबाइल रिकवर कर चुकी है पुलिस, आज फिर 120 लोगो के चेहरे पर आई मुस्कान

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के नैनीताल जिला पुलिस के मोबाइल रिकवरी सेल ने लोगों की मोबाइल खोने की शिकायतों पर अब तक 2820 मोबाइल रिकवर किए हैं आज फिर पुलिस ने 120 लोगों को उनके खोए हुए मोबाइल लौटा कर उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आई है एसएसपी ने बताया कि मोबाइल रिकवरी सेल द्वारा पिछले फरवरी और मार्च महीने के बीच में 517 लोगों के प्रार्थना पत्र में 130 आई एम ई आई ट्रेस होना पाया जिनमें से मोबाइल रिकवरी सैलरी 120 मोबाइल रिकवर कर लिए हैं जिनकी कीमत 14 लाख 40 हजार के आसपास है। इन सभी मोबाइलों को आज उनके स्वामियों तक पहुंचाया गया जिससे उनके चेहरे खिल उठे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला से बाइक सवार ने लूटी चेन

यह भी पढ़े👉देहरादून- राज्य में कंटेनमेंट जोन और हॉटस्पॉट की संख्या हुई 24, देखिए किन इलाकों से रहना है सावधान!

रिकवर मोबाईलों का विवरण मोबाइल कम्पनी/मोबाइलों की संख्या/ मोबाइलों की लगभग कीमत
1- सैमसंग- 20- 295000/-
2- ओप्पो -26 -298000/-
3- विवो – 27 – 260000/-
4- रियलमी-16 – 232000/-
5- रैडमी – 15 – 190000/-
6- वन प्लस – 01- 45000/-
7- लावा- 03 – 10000/-
8- ओनर – 02- 20000/-
9- नोकिया – 03- 40000/-
10- टैक्नो- 02- 20000/-
11- इनटैक्स – 01- 10000/-
12- लैनेवो- 01- 10000/-
13- एसस- 02- 10000/-
14- जियो- 01- 1500/-

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : 15 सितंबर को जिले में अवकाश

यह भी पढ़े👉हल्द्वानी- युवाओं में एक नई अलख जगा रहे दिशा के डायरेक्टर देवेंद्र बिष्ट

यह भी पढ़े👉उत्तराखंड- कक्षा 5 तक स्कूल खोलने को लेकर शिक्षा मंत्री ने कही यह बड़ी बात

Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें