- हल्द्वानी: 2 दिन की दीपावली हल्द्वानी व नैनीताल की आबोहवा को बिगाड़ा, पॉल्यूशन विभाग भी चिंतित-जाने अपने शहर की रिपोर्ट
हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल में दो दिनों की दिवाली मनाई गई. 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को दीपावली में जहां लोगों ने जमकर आतिशबाजी की जिसके चलते शहर के आबोहवा दूषित हुआ है. लेकिन राहत की बात है कि पिछले वर्ष की दीपावली के तुलना में इस वर्ष प्रदूषण कम रहा।
क्षेत्रीय प्रबंधक अनुराग नेगी ने बताया कि ताजा रिपोर्ट के अनुसार हल्द्वानी शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 28 अक्टूबर को 100 रहा जबकि दीपावली के दिन 31 अक्टूबर को 192 जबकि 1 नवंबर को 185 रहा जबकि पिछले वर्ष 2003 में दीपावली के दिन 223 था।
बात है नैनीताल शहर की करें तो 28 अक्टूबर को नैनीताल का 69 एक्यूआई रहा . जबकि 31 अक्टूबर को 119, जबकि 1 नवंबर को 114 रहा. वही बात पिछले वर्ष दीपावली की करें तो 12 नवंबर 2023 को नैनीताल शहर का एक्यूआई 143 पहुंच गया था.
क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी अनुराग नेगी ने बताया कि 2 दिन दिवाली होने के चलते लोगों ने दो दिनों तक आतिशबाजी की जिसके चलते दोनों दिन वायु प्रदूषण काफी रहा लेकिन राहत की बात है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष प्रदूषण कम रहा. वायु प्रदूषण रोकने के लिए विभाग द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया गया था जिसका नतीजा रहा की लोगों ने इस बार जागरूकता आई है ।
क्या है मानक: हवा की गुणवत्ता के लिए मानक तय हैं. उसमें 0 से 50 तक एक्यूआई को अच्छा माना जाता है. 51 से 100 तक में संतोषजनक माना जाता है और इसमें संवेदनशील व्यक्ति पर प्रभाव पड़ता है. 100 से 200 तक की श्रेणी औसत में आती है, इसमें सांस की बीमारी वाले समेत अन्य मरीजों को समस्या आती है. 201 से 300 तक खराब श्रेणी में आता है. इसमें अधिकांश व्यक्तियों को सांस लेने में समस्या आती है.301 से 400 बहुत खराब और 401 से 500 तक सीवयर श्रेणी में आता है. इसमें सांस संबंधी समस्या आदि आती है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



उत्तराखंड राज्य के ऊँचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी एवं हिमस्खलन की संभावना
उत्तराखंड मे मंत्रियों के भत्ते बढ़े, यात्रा पर अब मिलेंगे 90 हजार रुपए प्रति माह
उत्तराखंड: बर्फबारी के बीच अंगीठी बनी काल, धुएं से दम घुटने पर युवक की मौत !
उत्तराखंड: यहाँ टायर की दुकान में लगी भीषण आग, धमाकों से दहला इलाका
उत्तराखंड: इस दिन से लागू होगी देवभूमि परिवार पहचान पत्र योजना
उत्तराखंड: सड़क पर ओवरटेक विवाद, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, स्थिति हुई नियंत्रण में
UGC मामला, सुप्रीम कोर्ट ने यूजीसी के नए नियमों पर लगाई रोक, केंद्र सरकार से जवाब मांगा
उत्तराखंड: केदारनाथ हेली सेवा पर कड़ी सख्ती, सूर्योदय से पहले और सूर्यास्त के बाद उड़ान पर रोक
हल्द्वानी: 30 जनवरी से 12 फरवरी तक हल्द्वानी के कई इलाकों में गुल रहेगी बिजली
हल्द्वानी : फर्जी प्रमाण पत्रों के मिलने का सिलसिला जारी 

