हल्दूचौड़: दीपा कमलेश चंदोला का जनसंपर्क अभियान तेज, ‘कप-प्लेट’ चुनाव चिन्ह पर मांगा जनता का आशीर्वाद, शक्ति प्रदर्शन कल

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

दीपा कमलेश चंदोला का जनसंपर्क अभियान तेज, ‘कप-प्लेट’ चुनाव चिन्ह पर मांगा जनता का आशीर्वाद

हल्द्वानी (हल्दुचौड़/लालकुआं) – लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 22 जग्गीबंदर, हल्दुचौड़ जिला पंचायत सीट से प्रत्याशी दीपा कमलेश चंदोला ने शुक्रवार को अपने चुनावी अभियान को धार देते हुए कई गांवों में डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया। उन्होंने आम जनता से ‘कप-प्लेट’ चुनाव चिन्ह पर समर्थन मांगते हुए कहा कि अगर जनता ने उन्हें सेवा का अवसर दिया, तो वह क्षेत्र के समग्र विकास के लिए दिन-रात एक कर देंगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में अब तक की सबसे बड़ी चोरी, राधिका ज्वेलर्स से एक करोड़ से अधिक की ज्वैलरी साफ

दीपा चंदोला ने जनता से वादा किया कि वह सड़क, बिजली, जल, चिकित्सा, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बुनियादी समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता देंगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बढ़ रही आवारा गोवंश की समस्या को खत्म करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।

इस अवसर पर निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला ने भी अपनी बेटी दीपा के लिए समर्थन मांगा। उन्होंने कहा, “जैसा स्नेह और आशीर्वाद जनता ने मुझे दिया, उसी तरह मातृशक्ति दीपा कमलेश चंदोला को भी मिलेगा, इस पर मुझे पूरा विश्वास है। हम हर समय जनता के सुख-दुख में साथ खड़े हैं और हमेशा रहेंगे।”

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : इंस्पिरेशन : दुबई से ब्रॉन्ज लेकर लौटी शिवांगी, पैरा बैडमिंटन में भारत की नई पहचान

26 जुलाई को विशाल समर्थन रैली का आयोजन

दीपा कमलेश चंदोला ने जानकारी दी कि आगामी 26 जुलाई (शुक्रवार) को सुबह 10 बजे, आशीर्वाद कॉम्प्लेक्स, हल्दुचौड़ से एक विशाल जनसमर्थन रैली निकाली जाएगी। उन्होंने क्षेत्र की सम्मानित जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर उनका मनोबल बढ़ाएं और विकास की इस मुहिम में सहभागी बनें।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी :(बधाई) रि लेफ्टिनेंट कर्नल बी.एस. रौतेला हुवे सम्मानित

जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों और युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला, जो चुनावी माहौल में दीपा कमलेश चंदोला के पक्ष में बढ़ते जनसमर्थन का संकेत है।

Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें