हल्द्वानी : दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी में वार्षिक समारोह स्वराज्यदीप का भव्य आयोजन

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी में वार्षिक समारोह ‘स्वराज्यदीपः’ का भव्य आयोजन

हल्द्वानी। 15 अक्तूबर 2025, बुधवार — दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी में वार्षिक समारोह ‘स्वराज्यदीपः –छत्रपति शिवाजी महाराज ,’ का भव्य आयोजन बड़े उत्साह और गरिमा के साथ किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। लघु नाटिका ‘विघ्नेश्वरा’ में नन्हे विद्यार्थियों ने भगवान श्री गणेश की कथा का मनमोहक मंचन किया। वहीं सीनियर विद्यार्थियों ने ‘स्वराज्यदीपः’ शीर्षक से छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन, पराक्रम और स्वराज की स्थापना की प्रेरक गाथा का सजीव प्रस्तुतीकरण किया। प्रस्तुति में यह संदेश दिया गया कि जिस “स्वराज” की अवधारणा लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने दी — “स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा” — वही भावना आज भी भारतीयों के रग-रग में प्रवाहित है और ‘मेक इन इंडिया’ के रूप में देश के विकास में प्रेरणा दे रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: रुड़की में दर्दनाक सड़क हादसा, प्राइवेट बस ने ली दो स्कूली छात्रों की जान
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में यहां पहुंचीं बॉलीवुड स्टार सारा अली खान

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. तेजस्विनी पाटिल रहीं तथा गेस्ट ऑफ ऑनर श्री दिनेश मनसेरा थे। डॉ. पाटिल एवं श्री मनसेरा ने विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

इस अवसर पर प्रो-वाइस चेयरमैन श्री विवेक अग्रवाल, डायरेक्टर श्रीमती श्रेयल अग्रवाल, चेयरमैन हिमालय एजुकेशन सोसाइटी श्री भूमेश अग्रवाल, श्रीमती रीता अग्रवाल, श्रीमती श्रेयल अग्रवाल, श्री प्रबोध अग्रवाल तथा शहर के अन्य गणमान्य सदस्य भी उपस्थित रहे। उनकी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा और अधिक बढ़ गई।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून:(बड़ी खबर) प्रदेश के 10 हजार प्रतियोगियों को मिलेगा निःशुल्क कोचिंग योजना का लाभ

प्राचार्या सुश्री रंजना शाही ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी तथा विद्यार्थियों से शिवाजी महाराज के आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का संदेश दिया।

Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें