हल्द्वानी- काठगोदाम-लखनऊ के मध्य यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक खुशी भरी खबर है अब पूर्व उत्तर रेलवे काठगोदाम लखनऊ के मध्य 6 जनवरी से 31 जनवरी तक लखनऊ काठगोदाम विशेष ट्रेन का संचालन कर रहा है । प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ से 05043 विशेष एक्सप्रेस ट्रेन लखनऊ जंक्शन से रात्रि में 11:25 पर चलकर सुबह 4:05 पर बरेली जंक्शन 5:03 पर इज्जत नगर 5:18 पर भोजीपुरा तथा 5:41 पर बहेड़ी पहुंचेगी जबकि 6:02 पर किच्छा 6:14 पर पंतनगर तथा लालकुआं जंक्शन पर 6:50 से छूटकर 7:45 पर हल्द्वानी तथा 8:05 पर काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें👉 कुमाऊं- IG कुमाऊं अजय रौतेला ने किए दर्जनों इंस्पेक्टरों के तबादले, देखिए लिस्ट
वापसी में 7 जनवरी को 05044 काठगोदाम लखनऊ एक्सप्रेस काठगोदाम रेलवे स्टेशन से दोपहर 11:45 पर छूट कर 12:02 पर हल्द्वानी ,12:40 पर लालकुआं, 12:52 पंतनगर,1,09 मिनट पर किच्छा, 1:30 पर बहेड़ी, तथा 1:58 पर भोजीपुरा 2:00 बज करके 21 मिनट पर इज्जत नगर 2:47 पर बरेली सिटी एवं 2:58 पर बरेली जंक्शन से छूटकर साईं 7:20 पर लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी । उपरोक्त ट्रेन में कोविड-19 के सभी दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा ।

यह भी पढ़ें👉 उत्तराखंड- 40 हजार जहरीले सांप पकड़ चुके हैं यह सर्पमित्र, रसेल वाइपर को इस तरह किया रेस्क्यू

यह भी पढ़ें👉हल्द्वानी- शहर की बेटी मेघा गगन में उड़ाएगी विमान, भारतीय वायु सेना में बनी फ्लाइंग अफसर
यह भी पढ़ें👉 उत्तराखंड- कोरोना के चलते इस पहाड़ी जिले में शनिवार, रविवार लॉकडाउन




अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें