हल्द्वानी- STH में बाहर की दवाइयां लिखने वाले डॉक्टरो की खैर नही, प्रशासन ने उठाया यह कदम

खबर शेयर करें -

Haldwani News- कुमाऊं के सबसे बड़े सुशीला तिवारी अस्पताल में प्रशासन की बार-बार चेतावनी के बावजूद कई डॉक्टर मरीजों के लिए बाहर से दवाई लिखते हैं जबकि इमरजेंसी से लेकर वार्ड में अधिकांश दवाइयां उपलब्ध रहती हैं। यही नहीं बाहर से लिखने वाली दवाइयां भी जेनेरिक मेडिकल कि नहीं लिखी जाती लिहाजा मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने कई बार डॉक्टरों को चेताया है। ऐसे में आप कड़ा कदम उठाते हुए ऐसे डॉक्टरों के खिलाफ आंतरिक जांच शुरू कर दी है साथ ही कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  जर्मनी से आया 6 करोड़ का 'झाड़ू'! देहरादून की सड़कें अब मिनटों में होंगी साफ

गौरतलब है कि कुमाऊं के सबसे बड़े सुशीला तिवारी अस्पताल में पिथौरागढ़ से लेकर चंपावत और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तक मरीज यहां पहुंचते हैं ऐसे में अस्पताल में 209 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध है जिसमें से 80 से 100 प्रकार की लाइफ सेविंग ड्रग्स इमरजेंसी में रखी गई है बावजूद इसके कुछ डॉक्टर बाहर से दूसरी ब्रांड की दवा लिखने की शिकायत अक्सर तीमारदारों को मरीजों से मिलती है। लिहाजा मेडिकल कॉलेज प्रशासन दो बार चेतावनी पत्र भी जारी कर चुका है लेकिन ऐसी हरकतों से बाज नहीं आने वाले डॉक्टरों के खिलाफ अब मेडिकल कॉलेज प्रशासन सख्त कार्रवाई के मूड में है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

2 thoughts on “हल्द्वानी- STH में बाहर की दवाइयां लिखने वाले डॉक्टरो की खैर नही, प्रशासन ने उठाया यह कदम

  1. Hospital parisar ke medical pr kaun si shasti daveauyein milti hai… Usne to aur loot macha rakhi hai. Bahar wale to 10% ka discount de dete hai lekin jo STH parisar mai medical hai… Wo to logo ki jab kaat raha hai. Aur pradhanmantri aodhi kendra pr puri davayein milti nhi. Sab golmaal hai doctor aur medical walo ka

Comments are closed.