DM BAGESHWAR

बागेश्वर- CM के निर्देश के बाद एक्शन में DM विनीत कुमार, 100 दिन में पूरा करना है यह काम

खबर शेयर करें -

बागेश्वर- जनपद के पेयजल विहीन विद्यालयों एवं आंगनबाडी केंद्रों में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत स्वच्छ पेयजल उपब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आहूत कर पेयजल विहीन विद्यालयों एवं आंगनबाडी केंद्रों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी पदमेंद्र सकलानी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जनपद में 61 प्रार्इमरी विद्यालय ऐसे हैं जिनमें पानी उपलब्ध नहीं हैं, तथा 16 प्रार्इमरी विद्यालय ऐसे है जिनमें पेयजल लार्इन क्षतिग्रस्त हैं तथा 17 जूनियर हार्इस्कूल ऐसे हैं जिनमें पानी नहीं हैं तथा 07 जूनियर हार्इस्कूलों में पेयजल लार्इन क्षतिग्रस्त हैं तथा 02 इंटर कॉलेजों में पेयजल लार्इन क्षतिग्रस्त है। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास राजेन्द्र प्रसाद ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जनपद के 92 आंगनबाडी केंद्र पेयजल विहीन हैं जिसमें विकास खंड गरूड के 34, कपकोट 17 तथा विकास खंड बागेश्वर के 41 केंद्र शामिल है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : मौसम विभाग की आज फिर बारिश की चेतावनी

यह भी पढ़ें देहरादून- यह गाड़ी आपके क्षेत्र में आकर लेगी कोरोना सैंपल , सरकार ने की यह व्यवस्था, जानिए इसका नाम

Ad

बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास को निर्देश दियें कि पेयजल विहीन एवं क्षतिग्रस्त पेयजल लार्इन वाले विद्यालयों व आंगनबाडी केंद्रों की सूची अधि0अभि0 पेयजल निगम तथा जल संस्थान को तत्काल उपलब्ध कराने को कहा तथा अधि0अभि0 पेयजल निगम एवं जल संस्थान को निर्देश दियें कि वे संबंधित पेयजल विहीन विद्यालयों एवं आंगनबाडी केंद्रों में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत स्वच्छ पयेजल उपलब्ध कराने के लिए सभी केंद्रों का सर्वेक्षण कर 15 अक्टूबर, 2020 तक डीपीआर तैयार करने को कहा। उन्होने प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी को वन एवं राजस्व क्षेत्र में पडने वाले विद्यालयों की अलग-अलग सूची तैयार करने के निर्देश दियें तथा प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देश दियें कि वन क्षेत्रान्तर्गत पडने वाले पेयजल स्रोतो एवं विद्यालयों व आंगनबाडी केंद्रों की डीपीआर 12 अक्टूबर तैयार कर उपलब्ध कराने को कहा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी :(बड़ी खबर) कक्षा 11 की नाबालिग छात्रा के साथ होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला आया सामने
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: सुबह सुबह अवैध रूप से बनाई गई मजार, JCB से ध्वस्त

यह भी पढ़ें देहरादून- कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत अस्पताल में भर्ती

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दियें कि जो भी कार्यवाही जिस स्तर से की जानी हैं उसे तत्परता के साथ निश्चित समयावधि में करना सुनिश्चित करें ताकि पेयजल विहीन विद्यालयों व आंगनबाडी केंद्रों में स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जा सकें। बैठक में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी के0एन0तिवारी, प्रभागीय वनाधिकारी बी0एस0शाही, अपर परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, अधि0अभि0 पेयजल निगम सी0पी0एस0गंगवार, जल संस्थान एम0के0टम्टा आदि मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें हल्द्वानी- घायल बेटी के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने पॉक्सो में किया मामला दर्ज

Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें