देहरादून – उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग में सदस्यों को नामित किये जाने विषयक कार्यालय ज्ञाप संख्या:-86/14/1/1/XXI/2022, दिनांक 15 मार्च, 2024 को एतद्वारा निरस्त करते हुए निम्नलिखित को “उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग” में “सदस्य” के पद पर तात्कालिक प्रभाव से नामित किया जाता है:-
(1) श्रीमती रचना जोशी, निवासी ऐंचोली, पिथौरागढ़।
(2) श्रीमती विजया रावत, निवासी बेलापुर, नियर आर्मी हास्पिटल, जोशीमठ, चमोली।
(3) श्रीमती कंवलजीत कौर ऑजला, गदरपुर, किच्छा, ऊधमसिंह नगर।
(4) श्रीमती शोभा आर्या, अल्मोड़ा।
(5) श्रीमती गंगा खाती, बागेश्वर।
(6) श्रीमती सरोज बहुगुणा, नियर मुख्य बाजार, नई टिहरी।
(7) श्रीमती वत्सला सती, निवासी ग्राम देवस्थान, पोस्ट पोखरी, चमोली।
(8) श्रीमती रेनुका पाण्डे, निवासी 180 वनखण्डी, ऋषिकेश, देहरादून।
(9) श्रीमती विमला नैथानी, निवासी छिद्रद्दरवाला, देहरादून।
(10) श्रीमती कमला जोशी, निवासी 44 भगवन्तपुरम, कनखल, हरिद्वार।
(11) श्रीमती कंचन कश्यप, निवासी किरोला कॉलोनी, पीलीकोठी, बड़ी मुखानी, हल्द्वानी, नैनीताल।
(12) श्रीमती दर्शनी पवार, निवासी ग्राम फापंज, ऊखीमठ, रूद्रप्रयाग।
(13) श्रीमती किरण देवी, निवासी टनकुपर, चंपावत ।
(14) श्रीमती वैशाली नरूला, निवासी गोल्डन मनोहर सोसायटी, टावर 2, मसूरी रोड, देहरादून।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें