देहरादून : मानसून ने पकड़ी रफ्तार, गढ़वाल से कुमाऊं तक झमाझम बारिश जारी, 4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

मानसून ने पकड़ी रफ्तार, गढ़वाल से कुमाऊं तक झमाझम बारिश जारी, 4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट।

उत्तराखंड (देहरादून)- उत्तराखंड में मॉनसून ने दस्तक के साथ ही टॉप गेयर डाल दिया है। प्रदेश भर में पहाड़ों से मैदान तक मानसून ने रफ्तार पकड़ वली है। आज बादल झमाझम बरसने के मूड में है। जनपद नैनीताल के हल्द्वानी समेत राज्य के कई इलाकों में बीती रात से बारिश लगातार जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने देहरादून, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और नैनीताल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जहां भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अब पूरी तरह सक्रिय हो चुका है, जिससे पहाड़ों से लेकर मैदानों तक बारिश का सिलसिला तेज होने वाला है। लोगों से सतर्क रहने और खासकर चारधाम यात्रियों से 25 से 27 जून तक अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील की गई है, क्योंकि भूस्खलन और जलभराव का खतरा बढ़ सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :(बड़ी खबर) समूह-ग के 840 पदों पर युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी

आज दिनभर हल्की से मध्यम बारिश के दौर चलते रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, एक-दो मौकों पर तीव्र या भारी बारिश भी हो सकती है, जो उमस भरी गर्मी से राहत देगी। शहर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। हालांकि, बारिश के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं, जिससे सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में यहाँ कॉलेज बिल्डिंग पर पेट्रोल लेकर चढ़ी छात्रा, पुलिस ने बचाई जान

चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है, लेकिन बाकी उत्तराखंड भी मानसून की मेहरबानी से तरबतर रहेगा। उत्तरकाशी, चमोली,पिथौरागढ़, हरिद्वार और उधम सिंह नगर जैसे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, और कुछ जगहों पर बिजली चमकने के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं। पिथौरागढ़ और बागेश्वर में प्रशासन ने बाढ़ और भूस्खलन से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन टीमें तैनात कर दी हैं, जबकि नैनीताल में पर्यटकों से झीलों और पहाड़ी रास्तों पर सावधानी बरतने को कहा गया है। मैदानी इलाकों जैसे हरिद्वार और उधम सिंह नगर में रिमझिम बारिश से मौसम सुहावना रहेगा।

मौसम विभाग ने 25 से 29 जून तक के लिए पांच दिन का पूर्वानुमान जारी किया है, जिसमें पूरे राज्य में बारिश का सिलसिला जारी रहने की बात कही गई है। अगले दो दिन, यानी 25 और 27 जून तक, पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश का दौर चल सकता है, जबकि 28 और 29 जून को बारिश की तीव्रता थोड़ी कम हो सकती है। मैदानी इलाकों में तापमान 30 से 35 डिग्री और पहाड़ी क्षेत्रों में 20 से 25 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार मानसून समय से पहले सक्रिय हुआ है, जिससे जून के आखिरी हफ्ते में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है। हालांकि, भूस्खलन और बाढ़ जैसे खतरों से निपटने के लिए प्रशासन को भी अलर्ट रहने की जरूरत है

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें