देहरादून– उत्तराखंड में कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों को चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि जनप्रतिनिधियों को पूरा सम्मान दिया जाना चाहिए यही नहीं मुख्यमंत्री ने कहा था कि अधिकारी खुद और जनप्रतिनिधि के स्तर को समझें, लेकिन यहां सब कुछ उसके विपरीत हो रहा है। अभी कुछ दिन पूर्व रुद्रपुर में किच्छा विधायक राजेश शुक्ला के अपमान का मसला तूल पकड़ा ही था कि खुद कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक की बैठक में अधिकारी नदारद रहे, जिससे नाराज होकर मंत्री मदन कौशिक बैठक छोड़कर ही चले गए। दरअसल कुंभ के दौरान होने वाले निर्माण कार्यों की महत्वपूर्ण समीक्षा को लेकर मदन कौशिक बैठक ले रहे थे लेकिन मदन कौशिक की बैठक में ऊर्जा, पीडब्ल्यूडी, पेयजल विभाग जैसे सचिव नहीं आए जिससे नाराज मदन कौशिक न सिर्फ बैठक छोड़कर चले गए बल्कि मुख्य सचिव को फोन पर फटकार लगाते हुए भी उनकी समीक्षा बैठक लेने के क्या औचित्य बताते हुए भविष्य में ऐसे रवैया को ठीक करने को कहा।
BREKING NEWS- लालकुआं में 29 लोग कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें