देहरादून– मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए यलो अलर्ट जारी किया है सुबह 6:00 बजे से लेकर सुबह 9:00 बजे तक राज्य के पौड़ी, रुद्रप्रयाग,हरिद्वार, देहरादून, अल्मोड़ा. नैनीताल, तथा उधमसिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ तेज बौछार होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान संवेदनशील इलाकों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम भूस्खलन होने की संभावना है। तथा राजमार्ग बाधित हो सकते हैं। तथा निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है नदी नालों जलस्तर बढ़ने से लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।
आकाशीय बिजली चमकने के दौरान भी सुरक्षित रहने की जरूरत मौसम विभाग ने बताई है। इस बीच मौसम विभाग ने शेष जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन वाले बादल विकसित होने बहुत हल्की वर्षा होने की संभावना है।
इस बीच मौसम विभाग ने सौग में 73 पंतनगर में 61 लक्सर में 60.5 रुद्रपुर में 62.5 बस्तीया चलथी में 41 नैनीताल में 40 बाजपुर में 36 सोनप्रयाग में 34 की किच्छा में 31 लीती में 30 तपोवन और घाट में 29 तथा देवाल में 24 मिलीमीटर बरसात मौसम विभाग ने रिकॉर्ड की है।
मौसम विभाग ने मौसम पूर्वानुमान में येलो अलर्ट जारी करते हुए राज्य के सभी जनपदों में भारी बरसात एवं अकाशीय बिजली गिरने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग के अनुसार 31 जुलाई तक मौसम ऐसे ही बना रहने की संभावना है। जिससे गर्मी में कुछ राहत मिल सकती है मौसम विभाग ने 28 जुलाई से 31 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बरसात गर्जना आकाशीय बिजली, तेज बौछार से अधिक तेज बौछार की संभावनाओं को देखते हुए लोगों को सतर्कता बरतने की बात एक बार फिर कही है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें