Ad

देहरादून -(बड़ी खबर) सेवानिवृत्त कर्मचारियों/अधिकारियों के सामान्य भविष्य निधि का UPDATE

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -
  • सेवानिवृत्त कर्मचारियों/अधिकारियों के सामान्य भविष्य निधि का मिलान, अन्तिम भुगतान की प्रकिया हेतु ई-प्राधिकार पत्र निर्गत किये जाने विषयक।

देहरादून – उपर्युक्त विषयक निदेशक, कोषागार, पेंशन एवं हकदारी, उत्तराखण्ड द्वारा अपने पत्र संख्या 48956/24 (04) दिनांक 19.12.2023 तथा पत्र संख्या 52486/24 (04) दिनांक 05.01. 2024 द्वारा अवगत कराया गया है कि वर्तमान में राज्याधीन सेवाओं के अन्तर्गत सेवानिवृत्त कर्मचारियों / अधिकारियों के सामान्य भविष्य निधि (सा.भ.नि.) का रखरखाव, आहरण वितरण अधिकारियों के स्तर पर अग्रिमों का भुगतान, आंकडों का मिलान व अन्तिम भुगतान हेतु प्राधिकार पत्र निर्गत किये जाने की कार्यवाही संगत सामान्य भविष्य निधि नियमावली व समय-समय पर निर्गत शासनादेशों में निहित व्यवस्थानुसार की जा रही है। महालेखाकार कार्यालय के स्तर पर सा.भ.नि. के आंकड़ो का मिलान व अन्तिम भुगतान हेतु कार्यवाही के सम्बंध में उत्तराखण्ड शासन, वित्त अनुभाग-01 के शासनादेश सं.-82/XXVII(1)/2009, दिनांक 13.02.2009, शासनादेश सं.-300/XXVII(1)/2010, दिनांक 03.06.2010, शासनादेश सं.-09/XXVII (28)/2014, दिनांक 21.04.2014 के द्वारा व्यवस्था निर्धारित की गयी है। तत्क्रम में सेवानिवृत्त कर्मचारियों/अधिकारियों के सा.भ.नि.के मिलान, अन्तिम भुगतान की प्रक्रिया हेतु IFMS के माध्यम से ई-प्राधिकार पत्र निर्गत किये जाने का प्रस्ताव उपलब्ध कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड :(Job Alert) विभिन्न विभागों और संस्थाओं में आए रिक्त पद
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : (बड़ी खबर) बेलबाबा फिटनेस सेंटर पर कमिश्नर का छापा, भाग खड़े हुए दलाल, RTO को नोटिस

2- इस संबंध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि वर्तमान में लागू उपरोक्त व्यवस्था

के क्रियान्वयन में आ रही कतिपय विसंगतियां व भुगतान में बिलम्ब के निस्तारण के दृष्टिगत

एकीकृत वित्तीय प्रबन्धन प्रणाली (IFMS) के माध्यम से सा.भ.नि. के आंकड़ों का मिलान व

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : (बधाई) पहाड़ के इस गांव की दो बेटियों का सेना में सब लेफ्टिनेंट पद पर चयन

अन्तिम भुगतान की कार्यवाही तत्काल प्रभाव से साईबर ट्रेजरी, देहरादून एवं दिनांक 01.04.

2024 से समस्त कोषागार, उत्तराखण्ड में निम्नानुसार सम्पादित किये जाने की श्री राज्यपाल

सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं :-

  1. समस्त आहरण वितरण अधिकारियों के द्वारा सम्बन्धित कर्मचारियों/अधिकारियों की सा.भ.नि. पासबुक की समस्त प्रविष्टियों को नियमानुसार पूर्ण कर सॉफ्ट डेटा में (PDF format में) परिवर्तित करते हुए ई-साईन कर IFMS Portal में अपलोड किया जायेगा।
Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments