देहरादून : (बड़ी खबर) यहां भालू को आदमखोर घोषित करने निर्देश

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -


भालू के आतंक से ग्रामीणों को शीघ्र मिलेगी निजात: डॉ धन सिंह रावत

वन विभाग के अधिकारियों को दिये भालू को आदमखोर घोषित करने निर्देश

देहरादून: श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के थलीसैण विकासखण्ड में कई गांवों में भालू ने आतंक मचा रखा है। साथ ही ग्रामीणों की मवेशियों को निरंतर निवाला बना रहा है। इसके अलावा क्षेत्र में स्कूली बच्चों तथा आम जनमानस की जानमाल की सुरक्षा को देखते हुये भालू को आदमखोर घोषित कर अंतिम विकल्प के रूप उसे मारने के निर्देश दे दिये गये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर) नगर निगम ने नगर निगम ने बढ़ाया अपनी दुकानों का किराया

सूबे के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में आज यमुना कालोनी स्थित उनके शासकीय आवास वन विभाग की बैठक हुई, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। बैठक में गढ़वाल वन प्रभाग की पैठाणी रेंज के अंतर्गत कुण्डिल, कुचोली, सौंठ, कठयूड़, कुठ और खण्डतल्ला गांवों में भालू के आतंक पर चर्चा की गई और ग्रामीणों को भालू से निजात दिलाने के निर्देश वन विभाग के अधिकारियों को दिये।

बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा बताया गया भालू द्वारा स्थानीय लोगों की मवेशियों को निरंतर निवाला बनाया जा रहा है। अब तक दो दर्जन से अधिक मवेशी भालू के शिकार हो गये हैं। साथ ही स्कूली बच्चों व आम लोगों को भी जान का खतरा बना हुआ है।
बैठक में कैबिनेट मंत्री ने वन विभाग के अधिकारियों को भालू के आतंक से निजात दिलाने के निर्देश दिये। जिसके क्रम में प्रमुख वन संरक्षक (वन्य जीव) ने अंतिम विकल्प के रूप भालू को नष्ट के आदेश जारी कर दिये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी :अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, ईबीसी और DNT वर्ग के छात्र करें अप्लाई

निर्णय के मुख्य बिंदु:

प्रभावित क्षेत्रों में सबसे पहले पिंजरे लगाकर भालू को सुरक्षित पकड़ने का प्रयास किया जाएगा।

असफल होने की स्थिति में ट्रैंक्यूलाईज कर पकड़ने की कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: मुख्यमंत्री धामी ने 112 करोड़ की 17 योजनाओं का लोकार्पण–शिलान्यास किया

यदि सभी प्रयास नाकाम साबित होते हैं तो ग्रामीणों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अंतिम विकल्प के रूप में भालू को नष्ट करने की अनुमति दी गई है।

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा “ग्रामीणों और बच्चों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जनता भयमुक्त जीवन जी सके,

बैठक में अपर सचिव वन सी रवि शंकर, प्रमुख वन संरक्षक रंजन कुमार मिश्रा, वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें