देहरादून- उत्तराखंड में सोमवार (31 जनवरी) से 10 से 12 वीं तक की कक्षाएं एक बार फिर से शुरू हो जाएंगी। पहली से नवीं तक की कक्षाएं फिलहाल पूर्व की तरह बंद रहेंगी। इनमें ऑनलाइन माध्यम से ही पढ़ाई जारी रखी जाएगी। अपर माध्यमिक शिक्षा निदेशक एसपी खाली ने कहा कि, सभी सीईओ को इस बाबत निर्देश दे दिए गए हैं।
सभी स्कूलों को कोविड़ 19 संक्रमण की रोकथाम के लिए तय मानक का कड़ाई से पालन करना होगा। अभी कुछ दिन पहले आपदा प्रंबधन प्राधिकरण ने माध्यमिक स्तर के छात्रों को स्कूल आने की अनुमति देने का निर्णय किया है। इसके लिए कोविड 19 की एसओपी को भी संशोधित किया गया है।
दिनांक 16 जनवरी, 2022 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा कोविड-19 के New Variant “Omicron” के संक्रमण के दृष्टिगत राज्य के अन्तर्गत संचालित कक्षा 12 तक की सभी शिक्षण संस्थानों (शासकीय / अशासकीय (सहायता प्राप्त ) / निजी शिक्षण संस्थान) के भौतिक रूप से संचालन अग्रेत्तर आदेशों तक बंद करते हुये ऑनलाईन माध्यम से शिक्षण कार्य सम्पादित किये जाने के निर्देश निर्गत किये गये थे।
- इस सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के आदेश संख्या 946/USDMA / 792 (2020 ) TC-2 दिनांक 27 जनवरी, 2022 के क्रम में राज्य के अन्तर्गत संचालित शिक्षण संस्थानों (शासकीय / अशासकीय (सहायता प्राप्त) / निजी शिक्षण संस्थान) में कक्षा 10 11 एवं 12 की कक्षाओं को दिनांक 31 जनवरी, 2022 से भौतिक रूप से संचालित करते हुये शिक्षण कार्य सम्पादित किया जाना सुनिश्चित करें तथा कक्षा 01 से 09 तक की कक्षाओं का भौतिक संचालन पूर्व की भाँति बंद रखते हुये अग्रेत्तर आदेशों तक ऑनलाईन माध्यम से शिक्षण कार्य सुनिश्चित करें।
इस सम्बन्ध में पूर्व में विद्यालयों के संचालन हेतु शासनादेश संख्या 463 / XXIV B-5 / 2020-3 (1) 2020 दिनांक 24 अक्टूबर, 2020 तथा समय-समय पर यथा संशोधित आदेशों द्वारा निर्गत Standard Operating Procedure (SOP) का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
1 thought on “देहरादून-(बड़ी खबर) राज्य के स्कूलों में इन कक्षाओं की कल से शुरू होगी पढ़ाई”
Comments are closed.
JUB KOI MASK 😷 NAHI PHENTA 90% LOG MASK 😷 NAHI PHEN RAHE HAI TOH SCHOOL 🏫 COLLEGE 🏫 KYON BAND KIYA HUE HAI 90% LOG BINA MASK 😷 KE GHOOM RAHE HAI SCHOOL 🏫 COLLEGE 🏫 BHI KHULNA CHAIYEA JUB WINE SHOP’S KHULI HAI HOTEL 🏨 KHULE HAI JUB SUB KUCH KHULA HUA HAI RALLY BHI HO RAHI HAI AB ELECTION BHI HONGE JUB SUB KUCH KHULA HAI TOH SCHOOL 🏫 COLLEGE 🏫 KYON BAND KIYA HUA HAI
JUB KOI MASK 😷 NAHI PHEN RAHA HAI 90% LOG BINA MASK 😷 KE GHOOM RAHE HAI