Dehradun, Nowcast For Uttarakhand State: उत्तराखंड राज्य में आज मौसम का मिजाज बदला हुआ है। इसी बीच भारत मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) ने तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी कर उत्तराखंड राज्य के 10 जनपदों में अगले तीन घंटे येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है। आईएमडी ने इन 10 जनपदों में गरज – चमक के साथ हल्की बारिश और कहीं-कहीं बिजली गिरने को लेकर चेतावनी जारी की है।
आईएमडी द्वारा जारी तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड राज्य के देहरादून, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, पौड़ी, टिहरी, बागेश्वर और, पिथौरागढ़ जिले में अगले तीन घंटे कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। इसके अलावा इन जनपदों में कहीं-कहीं बिजली गिरने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
आईएमडी ने इन जनपदों में बिजली चमकने के दौरान एडवाइजरी जारी कर बताया कि बिजली गिरने से जान माल की हानि हो सकती है। इस दौरान सुरक्षित स्थानों में शरण लें। पेड़ों के नीचे खड़े न हो। मवेशियों को बाहर न बांधे। इस दौरान विद्युत संचालन करने वाली वस्तुओं से दूर रहे। Nowcast
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें