- असमंजस में है उत्तराखंड राज्य के प्राथमिक स्कूल, कक्षा 1 में प्रवेश को लेकर अधिकारियों के अलग–अलग आदेश।
देहरादून- (नितेश बिष्ट) उत्तराखंड राज्य में प्राथमिक स्कूलों में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। दरअसल यहां कक्षा 1 में प्रवेश को लेकर अधिकारियों के अलग-अलग आदेशों के चलते असमंजस जैसी स्थिति बन गई है। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन नैनीताल का कहना है कि अभी तक कक्षा 1 मे 5 प्लस वाले बच्चों का एडमिशन का प्रावधान था, लेकिन इस वर्ष के नई शिक्षा नीति के तहत 6 प्लस वालो बच्चों का एडमिशन का प्रावधान लागू है। साथ ही संगठन ने मामले को देखते हुए 5 प्लस और 6 प्लस को लेकर स्थिति स्पष्ट करने के आदेश दिए हैं। वही एकेडमिक शोध एवं प्रशिक्षण उत्तराखंड और जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा नैनीताल ने 5 प्लस 6 प्लस वाले बच्चों को प्रवेश देने के निर्देश जारी किए हैं। बता दे संगठन के जिला मंत्री डिकर पडियार का कहना है कि 11 अप्रैल से स्कूलों में प्रवेशोत्सव मनाया जाना है उससे पहले स्थिति स्पष्ट की जाए।






अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें