उत्तराखंड में शुक्रवार को भी कोरोना ब्लास्ट हुआ, अकेले देहरादून जिले में 54 लोग संक्रमित पाए गए. इसके अलावा कुल संक्रमित की संख्या 102 हो गई. अब राज्य में कोरोनावायरस कोविड-19 के संक्रमित मरीजो का आंकड़ा 602 पहुंच गया है।

उत्तराखंड में शुक्रवार को जो 102 मरीज पॉजिटिव आए हैं उनमें अल्मोड़ा के 15, बागेश्वर के आठ, देहरादून के 54, हरिद्वार के चार, नैनीताल के दो, पौड़ी गढ़वाल के दो, पिथौरागढ़ का एक, रुद्रप्रयाग के दो, टिहरी गढ़वाल के आठ, उधम सिंह नगर के चार और दो प्राइवेट Lab से आए हैं कुल मिलाकर अब राज्य में कोविड-19 के संक्रमित मरीजों की संख्या 602 हो गई है और अब तक 89 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 505 लोगों का उपचार चल रहा है और राज्य में 5 लोगों की मौत हो चुकी है तीन कोरोनावायरस के मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं इतनी बड़ी संख्या में कोविड-19 कोरोनावायरस के संक्रमित मरीज का आना बेहद चिंताजनक है.
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
3 thoughts on “Coronavirus Update- शुक्रवार को भी कोरोना ब्लास्ट, 102 आये पॉजिटिव, इन जिलों में बड़ी संक्रमितो की संख्या”
Comments are closed.
Lock down is compulsory to control the death rate in india .We should seal the border and only people who have there residence they only cross and reach there home place
बहुत बहुत धन्यवाद।ताज़ा समाचार के लिए।लेकिन प्रातः थोड़ा बिलंब हो रहा है।मै सुबह से ही इंतजार में रहता हूं।
THX SIR