लोहाघाट (चंपावत)। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर लोहाघाट, बाराकोट और खेतीखान के छह युवा अधिकारी बने हैं। कलीगांव निवासी जल संस्थान कर्मी जीवन राम और सावित्री देवी के पुत्र सूरज कुमार का चयन असिस्टेंट सेक्शन आफिसर के लिए हुआ है।
बाराकोट के पम्दा नर्रा की नेहा टम्टा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर नायब तहसीलदार बनी हैं। नेहा के पिता रमेश लाल टम्टा जीआईसी खेतीखान में शिक्षक औरमाता नीमा टम्टा जूनियर हाईस्कूल ठांटा में प्रधानाध्यापिका हैं।
बाराकोट ब्लॉक के पम्दा गांव के बीएसएफ में तैनात दिनेश चंद्र जोशी की पुत्री श्वेता जोशी का चयन डिप्टी जेलर, खेतीखान के किसान गिरिराज सिंह देउपा और कलावती देवी के पुत्र मोहित देउपा का चयन नायब तहसीलदार, लोहाघाट के व्यापारी लीलांबर गहतोड़ी और मीना गहतोड़ी के पुत्र अभिनव गहतोड़ी का चयन सप्लाई इंस्पेक्टर, बाराकोट के फरतोला और हाल निवासी चंपावत अंकुर वर्मा का चयन सप्लाई इंस्पेक्टर के पद पर हुआ है।
सभी युवाओं की सफलता पर विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, जिपं अध्यक्ष ज्योति राय, भाजपा नेहा टम्टा, चयनित नायब तहसीलदार मोहित देउपा, चयनित नायब तहसीलदार उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग श्वेता जोशी चयनित डिप्टी जेलर सूरज कुमार, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर अभिनव गहतोड़ी, चयनित स्पलाई इंस्पेक्टर अंकुर वर्मा, चयनित सप्लाई इंस्पेक्टर जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा, ब्लॉक प्रमुख विनीता, पूर्व प्रमुख योगेश मेहता, पूर्व पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा ने खुशी जताई है।
- डीडीहाट की योगिता गुरुरानी बनीं डिप्टी जेलर
पिथौरागढ़। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग परीक्षा में डीडीहाट निवासी योगिता गुरुरानी ने 44वीं रैंक हासिल की है। उनका चयन डिप्टी जेलर पद पर हुआ है। योगिता कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी की बेटी हैं। उनकी मां निरंजना गुरुरानी शिक्षिका हैं। योगिता के डिप्टी जेलर पद पर चयन से परिवार में खुशी की लहर है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों को दिया है। चयन की खुशी में योगिता ने अपने पिता की पहल पर बहन जयश्री के साथ एक पौधा धरती मां के नाम पर रोपा। उनके चयन पर विजेंद्र लुंठी, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष प्रदीप भट्ट सहित कुमाऊं मंडल विकास निगम के कर्मचारियों ने बधाई दी है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें