CHAMPAWAT NANDA GAURA YOJANA

चम्पावत- 12वीं उत्तीर्ण कर चुकी बालिका, इस योजना का उठा सकती है लाभ, जानिए काम की खबर

खबर शेयर करें -

चम्पावत- महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास द्वारा नन्दा गौरा योजना संचालित है योजना के तहत बालिका के जन्म पर 11 हजार एवं बालिका के 12वीं उत्तीर्ण होने पर 51 हजार की धनराशि दिये जाने का प्राविधान है। इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास चम्पावत, पीएस बृजवाल ने बताया कि जिन बालिकाओं द्वारा वर्ष 2020 में 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है, ऐसी पात्र बालिकाएं 1 माह के भीतर आवेदन पत्र संबंधित विकास खण्ड के बाल विकास परियोजना कार्यालय में जमा कर लें। आवेदनकर्ता को आवेदन की पात्रता हेतु बालिका का स्थाई निवास प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर की नकल, आय प्रमाण पत्र जो अधिकतम 6 हजार रूपये मासिक हो, 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की अंक तालिका, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, बालिका की बैंक पासबुक, स्कूल से निर्गत प्रमाण पत्र एवं संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा 12वीं उत्तीर्ण होने का प्रमाण संलग्न करना अनिवार्य होगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरखंड -(JOB ALERT) विभिन्न विभागो व संस्थानों में आई भर्ती

देहरादून- (बड़ी खबर) CM रावत के तल्ख तेवर के बाद, सचिवालय में हुआ बड़ा फेरबदल

आवेदन के साथ आय प्रमाण पत्र की मूल प्रति लगाना अनिवार्य होगा। इसके अतिरिक्त अन्य प्रतियों को लगाना होगा। इस संबंध में उन्होंने बताया कि जिन विद्यालयों से बालिकाओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की है ऐसे विद्यालयों के प्रधानाचार्यां से अनुरोध रहेगा कि वे सभी पात्र छात्राओं के आवेदन पत्र समय से विभाग को अवश्य ही भिजवायें या पात्र बालिकाएं स्वयं ही अपने आवेदन पत्र को संबंधित विकास खण्ड के बाल विकास परियोजना कार्यालय में अवश्य जमा कर लें। विगत वर्ष में कई बालिकाओं के आवेदन पत्र विद्यालयों द्वारा समय से विभाग को प्रेषित न करने के कारण वंचित रह गयी थी। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने इस योजना के अर्न्तगत अधिक से अधिक पात्र बालिकाआेंं से आवेदन पत्र भरने को कहा, ताकि इस योजना का लाभ सभी पात्र बालिकाआें को मिल सके। इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा विकास खण्डों के बाल विकास परियोजना अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है कि वे पात्र बालिकाओं के आवेदन पत्र समय से जमा करवाना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - यहां एक और गुरुजी हुए निलंबित
यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल -(बड़ी खबर) जिले में पार्किंग को लेकर DM ने दिए ये दिए निर्देश

रुद्रपुर- DM रंजना राजगुरु के निर्देश, कोरोना को लेकर भ्रामकता फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments