भीमताल– प्रकृति इंसानी जीवन के लिए कितनी महत्वपूर्ण है इसे हर कोई समझता और जानता है लेकिन दिन-रात प्रकृति का दोहन कर उस पर मरहम लगाने का समय भी इंसान के पास नहीं है । लेकिन लाखों करोड़ों की भीड़ में कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो इसका महत्व समझते हैं ऐसे ही नैनीताल जिले के भीमताल क्षेत्र के पर्यावरण प्रेमी चंदन नयाल है । जो अकेले प्रकृति को उसके स्वरूप में वापस लाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर निरंतर मेहनत कर रहे हैं ।
मानसून शुरू हो चुका है लगातार पिछले 10 वर्ष से पर्यावरण संरक्षण और जल संरक्षण के लिए कार्य कर रहे चंदन नयाल पर्यावरण प्रेमी द्वारा आज अपने गांव के जंगल में 500 से अधिक बांज, बुरांश, खरसू, और देवदार का पौधारोपण किया उनके द्वारा एक जंगल तैयार किया जा रहा है जिसमें विभिन्न प्रजातियों के पौधों का पौधारोपण और संरक्षण किया गया है पर्यावरण प्रेमी चन्दन नयाल और उनके साथी पिछले कई वर्षों से लगातार जंगलों के संरक्षण में लगे हुए हैं साथ ही जंगलों की आग से बचाने चाल खाल खंतिया बनाने में भी लगातार कार्य करते हैं आज ओखलकांडा ब्लाक के ग्राम नाई पंतौली के मध्य जंगल में पौधारोपण किया गया जिसमें बिरेंद्र सिंह, गोपाल सिंह, सुरेश सिंह ,गोपाल सिंह ,खिमेश नयाल ,चन्दू नयाल ,धीरज नयाल ,गोपाल बिष्ट , पीयूष नयाल,गुंजन नयाल ,माया नयाल आदि मौजूद रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें