उत्तरायणी मेले को लेकर हुई महत्वपूर्ण बैठक में हुआ यह फैसला

बागेश्वर-(बड़ी खबर) ऐतिहासिक उत्तरायणी मेले को लेकर हुई महत्वपूर्ण बैठक में हुआ यह फैसला

खबर शेयर करें -

बागेश्वर – बागेश्वर एवं कपकोट में आयोजित होने वाला धार्मिक,पौराणिक एवं ऐतिहासिक उत्तरायणी मेला-2021 के आयोजन की रूपरेखा के संबंध में जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में बैठक आयोजित की गयी, जिसमें उपाध्यक्ष जिला पंचायत बागेश्वर नवीन परिहार, अध्यक्ष नगर पालिका बागेश्वर सुरेश खेतवाल, नगर पंचायत कपकोट गोविन्द सिंह बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख कपकोट गोविन्द सिंह दानू सहित वरिष्ठ नागरिक एवं जनप्रतिनिधि व जिला स्तरीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण के चलते जो भी धार्मिक गतिविधियां संचालित की जानी हैं वे स्वास्थ मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार ही किये जाने हैं। जिसमें सभी नियमों का कडार्इ से पालन किया जाना अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें👉 हल्द्वानी- कांग्रेसियों ने ढूंढी मछली, ऐसे किया विरोध

बैठक में सर्वसमिति से तय किया गया कि कोविड-19 के कारण इस बार का उत्तरायणी मेला विगत वर्षो की भांति उस भव्य स्वरूप में आयोजित नहीं होगा इसमें केवल धार्मिक अनुष्ठान के साथ गंगा स्नान व जनेऊ संस्कार ही चिन्हित स्थानों पर ही किये जा सकेगे। तथा तय हुआ कि इस बार मेले में कोर्इ भी सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं व्यापारिक गतिविधियां तथा विकास प्रदर्शनी स्टॉल आदि नहीं लगायें जायेगे। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दियें कि उत्तरायणी मेले में आयोजित होने वाले धार्मिक अनुष्ठान के लिए सभी व्यापक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित की जाय। उन्होने सभी घाटों की साफ-सफार्इ व्यवस्था एवं अस्थार्इ शौचालय की व्यवस्था करने हेतु नगर पालिका व नगर पंचायत को समय से करने के निर्देश दियें।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बधाई) युवराज, शिवम और शीतल ने किया JEE मेंस में कमाल

यह भी पढ़ें👉 हल्द्वानी- फेक फेसबुक अकाउंट बनाकर छात्रा को भेज रहा था आपत्तिजनक मैसेज, हुआ मुकदमा दर्ज

उत्तरायणी मेले के अवसर पर मुख्य चौराहों/मार्गो पर स्थान चिन्हित कर वहां से आने वाले लोगो की थर्मल स्क्रींनिंग करने, उन्हें अनिवार्य रूप से मॉस्क एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने, सैनेटार्इजेशन तथा हाथ धोने के लिए व्यवस्था के लिए पूरा प्लांन तैयार करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी गठन करने के निर्देश दियें। उन्होने नगर पालिका को सभी प्रमुख स्थानों/शौचालयों को सेनेटार्इजेशन करने के भी निर्देश दियें। इसके साथ ही जल संस्थान को मुख्य स्थानों पर पेयजल आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश दियें। उन्होने कहा कि मेले में मंदिरों एवं मुख्य चौराहो/स्थानों में लार्इटिंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। इसके साथ ही मुख्य स्थानों एवं चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाय।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) दिसंबर तक लगातार होंगी ये 14 भर्तियां, सरकारी नौकरी का मौका

यह भी पढ़ें👉 उत्तराखंड- जब यहां एसपी ने पढ़े कोरोना से बचने के मंत्र फिर वर-वधू ने लगाए फेरे, अनोखी शादी VIDEO

उन्होने पुलिस विभाग को भी निर्देश दियें कि शांति एवं यातायात व्यवस्था बनायें रखने के लिए बेहतर एक्शन प्लांन तैयार करने को कहा तथा ड्यूटी में लगने वाले पुलिस कार्मिकों की बाहर से मगवाने की आवश्यकता है तो उसके लिए समय से डिमांड की जाय। जिलाधिकारी ने बैठक में उपसिथत सभी जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा की हैं कि मेले मे आने वाले लोगो को जागरूक करने के लिए सभी का सहयेाग जरूरी है, इसलिए वे भी अपने स्तर से आने वाले लोगो को सोशल डिस्टेसिंग, मॉस्क का प्रयेाग करने तथा सेनेटार्इजेशन का उपयोग करने को प्रेरित करें। उन्होने व्यापार मंडल से अपेक्षा की कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा मॉस्क का प्रयोग नहीं किया हैं तो उसे मॉस्क नहीं तो सामान नहीं बाते बतलायी जाय। इसी प्रकार पेट्रोल पंपो सहित अन्य प्रतिष्ठानों में भी इस प्रकार की व्यवस्था की जाय, तभी हम सभी के सहयोग से कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में सफल हो पायेगे। इसके साथ ही उन्होने सभी टैक्सी यूनियन के साथ बैठक कर कोरोना संक्रमण के गाइडलार्इन के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने को कहा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) आखिर कितनी मौत के बाद जागेगा प्रशासन, सांड ने सींग किए युवक के आर पार, दर्दनाक मौत

यह भी पढ़ें👉 उत्तराखंड- यहां मैक्स खाई में गिरी, मची चीख पुकार, दो की मौत तीन घायल

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments