हल्द्वानी- कुमाऊनी गीतों के फेहरिस्त में एक और नया गीत, ‘उड़ घिनोड़ी धार मां’ हो रहा है हिट

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी- उत्तराखंड के सुपरस्टार लोकगायक महेश कुमार एक बार फिर अपने फैंस के लिए नया गीत लेकर आये है। इस बार उन्होंने पहाड़ों में घरों के आंगन में आने वाली घिनौड़ी (गौरैया) पर गीत गाया है। अक्सर घरों के आंगन में ची-ची कर फुदकने वाली घिनौड़ी अब लगातार विलुप्त होती जा रही है। ऐसे में लोकगायक महेश कुमार ने घिनौड़ी की याद ताजा करते हुए इस गीत से कई पुरानी यादें भी ताजा कर दी है। अभी तक महेश कुमार कई सुपरहिट गीत दे चुके है। यह गीत उतरैणी फिल्म प्रोडक्शन से रिलीज हुआ है। एक बार इस गीत को जरूर सुनें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - यहां रम्माण मेले का आयोजन की शानदार तस्वीरें

खटीमा- यहां नाव में बैठ कर जाना पड़ रहा है घर या बाजार

लोकगायक महेश कुमार ने बताया कि जिस घिनौड़ी को बचपन के दिनों में सबसे ज्यादा अपने आंगन में फुदकते देखा, आज वही घिनौड़ी विलुप्त होती नजर आ रही है। उन्होंने हमेश अपने गीतों में पुरानी पंरम्पराओं, रीति-रिवाजों को स्थान दिया है। ऐसे में घिनौड़ी का अपने झुंड में पहाड़ों के पार उडऩा एक अलग की अनुभूति देता है। इसकी को ध्यान में रखकर उन्होंने उड़ घिनौड़ी धार मा को लिखा।जिसके बाद उसमें आवाज भी दी। कोरोनाकाल के चलते लोकगायक महेश कुमार इन दिनों अपने गांव सोमेश्वर (मालौज) में है। वहीं से वह ऑनलाइन गीतों की रिकॉडिंग कर रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) पड़ेगी भीषण गर्मी, हीट वेव को लेकर एहतियात बरतने की सलाह

उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया में दी जानकारी

महेश ने बताया कि उनके कई और गीत जल्द रिलीज होने वाले है। यह गीत उतरैणी फिल्म प्रोडक्शन से रिलीज हुआ है। जिसके निर्माता रमेश आर्य है। गीत में संगीत व रिकॉडिंग का काम सागर शर्मा ने किया है। एडिटिंग विक्की मिरोला ने की है जबकि गीतकार और गायक स्वयं महेश कुमार है। उनके इस गीत को लोग सोशल मीडिया पर लगातार शेयर कर रहे है। खासकर घिनौड़ी पर बने इस गीत को लोग खूब पसंद कर रहे है। लोकगायकी में महेश कुमार लगातार सफलता की सीढिय़ा चढ़ रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - यहां निरीक्षण में स्कूल मिला बंद तो, प्रधानाध्यापक हुए निलंबित

रुद्रपुर- सांसद निधि से अजय भट्ट दी 28 लाख की हाईटेक एंबुलेंस, कोरोना मरीजो के आएगी काम

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments