अल्मोड़ा– नगर की मेधावी छात्रा शिवांशी वर्मा का इंग्लैंड की नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी के मास्टर कोर्स के लिए चयन हुआ है। शिवांशी यहां से माल्यूक्लूलर माइक्रोबायोलॉजी मास्टर आफरिसर्च करेंगी। शिवांगी ने डीयू से बीएससी लाइफ साइंस में प्रथम श्रेणी हासिल की है जबकि कुमाऊं विवि से बायोटेक्नालाजी में प्रथम श्रेणी हासिल की है। इस साल फरवरी से जून तक चली चयन प्रक्रिया में सफल रहने के बाद शिवांशी को इंग्लैंड की इस प्रतिष्ठत विवि में प्रवेश मिला है। शिवांशी के पिता आफीसर कालोनी निवासी टीके वर्मा एलआईसी के सेवानिवृत्त विकास अधिकारी हैं जबकि मां कविता वर्मा गृहणी है। भाई अंशुमन वर्मा स्वरोजगार रत है। शिवांशी की इस सफलता पर शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें