- रामड़ी-आनसिंह सीट पर बड़ा उलटफेर: बीजेपी की निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष की हार, निर्दलीय प्रत्याशी छवि बोरा कांडपाल ने रच दिया इतिहास
हल्द्वानी, नैनीताल। नैनीताल जिले की सबसे चर्चित और प्रतिष्ठित मानी जा रही जिला पंचायत सीट रामड़ी-आनसिंह (पनियाली) पर बड़ा राजनीतिक उलटफेर देखने को मिला है। इस हॉट सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को करारी हार का सामना करना पड़ा है। पार्टी की निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया को निर्दलीय प्रत्याशी छवि बोरा कांडपाल ने कड़े मुकाबले में हराकर सबको चौंका दिया।
छवि बोरा ने पहले चरण की मतगणना से ही बढ़त बनानी शुरू कर दी थी और अंत तक उन्होंने यह बढ़त बरकरार रखी। जैसे-जैसे रुझान साफ होते गए, वैसे-वैसे उनके समर्थकों में उत्साह का माहौल बनता गया। जीत की घोषणा होते ही उनके समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार जश्न मनाया।
मुख्यमंत्री के आदेश पर ही काम करूंगी: छवि बोरा
जीत के बाद छवि बोरा कांडपाल ने एक बड़ा बयान देते हुए सबको हैरान कर दिया। उन्होंने कहा, “मैं चुनाव जरूर निर्दलीय लड़ी, लेकिन काम वही करूंगी जो हमारे मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी कहेंगे।” उन्होंने मुख्यमंत्री के समर्थन में जोरदार नारे लगाए और स्पष्ट किया कि उनका जनसेवा का मार्ग मुख्यमंत्री के निर्देशों पर ही आधारित होगा।
भाजपा से बगावत, अब मिली जीत
गौरतलब है कि छवि बोरा कांडपाल के पति भाजपा के वरिष्ठ नेता रह चुके हैं और जिला मंत्री के पद पर भी रहे हैं। उन्होंने भाजपा के खिलाफ बगावत कर अपनी पत्नी को निर्दलीय चुनावी मैदान में उतारा और अब इस दांव ने उन्हें बड़ी जीत दिला दी। इस जीत ने भाजपा के अंदरूनी समीकरणों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह सीट भाजपा के लिए नाक की लड़ाई मानी जा रही थी, और छवि बोरा की यह ऐतिहासिक जीत राजनीतिक विश्लेषकों के लिए एक बड़ा संदेश बनकर उभरी है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें