देहरादून– सेना में भर्ती होकर देश सेवा का सपना देश रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। असम राइफल्स (Assam Rifles) ने टेक्निकल और ट्रेड्समैन रिक्रूटमेंट रैली 2022 के आवेदन (Assam Rifles Rally 2022) शुरू कर दिए हैं। भर्ती रैली में भाग लेने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट assamrifles.gov.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं। इन ग्रुप B और ग्रुप C भर्ती के माध्यम से कुल 1380 पदों को भरा जाएगा। उम्मीदवार ध्यान दें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 जुलाई 2022 निर्धारित की गई है।
इनमें ट्रेड्समैन, टेक्नीशियन, राइफलमैन, राइफलवुमन जैसे पद शामिल हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 1484 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार इस रैली के माध्यम से हवलदार, राइफलमैन, वारंट ऑफिसर और नायब सूबेदार के पदों पर भर्ती की जाएगी। नोटिस के अनुसार 1 सितंबर 2022 को आयोजित की जाएगी। एप्लीकेशन केवल ऑनलाइन मोड में ही मान्य होंगे। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी असम राइफल्स की ऑफिशियल वेबसाइट assamrifles.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता
असम राइफल्स तकनीकी और ट्रेड्समैन ग्रुप बी और सी में भर्ती के लिए रैली 1 सितंबर, 2022 से अस्थायी रूप से आयोजित होने वाली है। राइफलमैन/राइफलवुमन (जनरल ड्यूटी) के लिए 1380 पदों पर भर्ती की जाएगी। कुछ विशेष पदों पर अप्लाई करने के लिए आवश्यक है कि उम्मीदवार ने 10वीं परीक्षा पास की हो वहीं अन्य पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए आवश्यक है कि उन्होंने 12वीं परीक्षा पास की हो। कुछ पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए उनके पास संबंधित ट्रेड में डिग्री या डिप्लोमा मांगा गया है।
आवेदन करने के लिए आयु सीमा
पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य और OBC उम्मीदवारों की आयु 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जबकि SC और ST उम्मीदवारों की आयु 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके साथ ही सामान्य और OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 100 रूपये आवेदन फीस है, वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन फीस नहीं है। उम्मीदवारों का चयन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।
बता दें कि असम राइफल्स को इस भर्ती के विज्ञापन में कोई भी बदलाव करने या बिना कोई कारण बताए इसे रद्द करने का अधिकार है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी और ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए नियमित रूप से असम राइफल्स की ऑफिशियल वेबसाइट assamrifles.gov.in पर विजिट करते रहें। आप दिए गए नंबरों 0364-2585118, 0364-2585119, 8258923003 पर सुबह 9 से शाम 5 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



देहरादून: विधानसभा से जुड़ी बड़ी खबर, विशेष सत्र की घोषणा
उत्तराखंड में यहाँ युवक ने की खुदकुशी, जेब में रखे 10 हजार रुपये, जानिए क्यों ?
उत्तराखंड: केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू
उत्तराखंड: अस्पताल गेट पर फायरिंग से युवक घायल, आराघर में दो पुलिसकर्मियों को कार ने रौंदा
देहरादून : सुबह सवेरे तीन पुलिसकर्मियों पर चढ़ाया थार वाहन
उत्तराखंड: आदि कैलाश, ॐ पर्वत आने वाले इस वर्ष रिकार्ड तीर्थ यात्री, सीमांत तीर्थाटन में जबरदस्त उछाल
उत्तराखंड : जीजा ने किया नाबालिग साली से दुष्कर्म, पीड़िता ने दिया नवजात को जन्म, कोर्ट ने सुनाई 20 साल कारावास की सजा
उत्तराखंड : हाईवे पर दुर्घटना का शिकार हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, बाल बाल बची जान
उत्तराखंड; नानकमत्ता में हादसा: ट्रैक्टर-ट्राली और पिकअप वाहन की जोरदार भिड़ंत, 4 मजदूरों की मौत, 3 घायल
हल्द्वानी: बिन्दुखत्ता में अब बन्दोबस्ती की मांग उठी
