- Uttarakhand Weather Update: फिर बदलने जा रहा है मौसम का मिजाज, प्रदेशभर में जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट।
देहरादून- उत्तराखंड में फिर एक बार मौसम बदलने जा रहा है। 18 अप्रैल से होगा मौसम में बदलाव। 19 अप्रैल के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग की मानें तो राज्य में 19, 20 और 21 अप्रैल को माध्यम से तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि और अंधड़ चलने की भी संभावना है। ऑरेंज अलर्ट के चलते किसानों को भी फसलों के लिए सचेत किया गया है। 18 अप्रैल से प्रदेश भर के लिए येलो अलर्ट रहेगा।
साथ ही मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बीते रविवार को राजधानी देहरादून का तापमान 37 डिग्री दर्ज किया गया जो कि सामान्य से चार डिग्री ज्यादा है। वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो यह 18.5 दर्ज किया गया जो कि सामान्य डिग्री से 1 डिग्री ज्यादा है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह का कहना है कि उत्तराखंड में 18 अप्रैल से परिवर्तन देखने को मिलेगा। 17 को पहाड़ी जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।






अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें