Paudi News- उत्तराखंड के पौड़ी जिले में पैठाणी थाना क्षेत्र में पत्नी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की सूचना फर्जी साबित हुई, पुलिस ने अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में पति को गिरफ्तार किया है जांच में कई और बातें सामने आई हैं।
जानकारी के मुताबिक खंडखिल गांव में 18 सितंबर को पुलिस को यह जानकारी मिली पुष्कर सिंह रावत की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया, इस दौरान मृतका के गले पर फंदे के निशान दिखाई दिए। जबकि शरीर के अन्य हिस्सों में चोट के निशान नहीं थे। लेकिन पुलिस ने अगले दिन फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर शव को पंचायत के लिए जिला चिकित्सालय पौड़ी भेजा।
19 सितंबर को मृतक महिला के भाई ने अपने जीजा पर बहन की हत्या करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई तो जांच में यह सामने आया कि पुष्कर सिंह रावत ने ही अपनी पत्नी की हत्या की थी। लिहाजा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। और अग्रिम जांच जारी है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
1 thought on “उत्तराखंड- यहां पत्नी ने आत्महत्या नहीं पति ने किया था पत्नी का कत्ल, पुलिस जांच में खुले राज”
Comments are closed.
Fasi honi chahiye aise pati ko