bageshwar

उत्तराखंड- यहां पहाड़ में युवक की दर्दनाक हत्या, ऐसे खुला मामले सच

खबर शेयर करें -

बागेश्वर- प्रदेश के दूरस्थ पर्वतीय जनपद बागेश्वर के गरुड़ क्षेत्र में एक युवक द्वारा व्यावसायिक रंजिश के लिए अपने रिश्ते के ममेरे भाई की हत्या करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपित की निशानदेही पर जंगल से मृतक का क्षत-विक्षत शव बरामद कर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। हत्यारोपित गरुड़ में टाइल लगाने का काम करता था। उसने ही मृतक को वहां बुलाकर काम दिलाया था, लेकिन बाद में मृतक का काम अधिक बढ़ गया, जबकि आरोपित का काम घटने लगा। इसी कारण उसने हत्या कर दी।

यह भी पढ़े 👉हल्द्वानी- (अभी- अभी) इस इलाके में युवक ने ऐसे लगाया मौत को गले, घर मे मचा कोहराम

प्राप्त जानकारी के अनुसर सोमवार को जनपद के बैजनाथ थाने में पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने 22 वर्षीय राशिद के सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बीती 26 फरवरी को मोहम्मद नवी नाम के व्यक्ति ने अपने बेटे राशिद की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना बैजनाथ में दर्ज कराई थी। साथ ही उन्होंने 23 वर्षीय दानिश पुत्र मेहंदी हसन निवासी बहेड़ी पर अपने पुत्र राशिद की हत्या का शक भी जताया था। इस पर थानाध्यक्ष पंकज जोशी के नेतृत्व में पुलिस ने जब दानिश से पूछताछ की तो उसने कबूल कर लिया कि व्यवसायिक रंजिश के कारण उसने राशिद की हत्या कर दी थी। पुलिस ने बताया कि आरोपित दानिश बीती 18 फरवरी को राशिद पुत्र मुहम्मद नवी निवासी बहेड़ी को अपने साथ बाइक से अणा-लोहारचौरा के जंगल की ओर ले गया। एकांत में मौका देखकर डंडे से उसके सिर में वार कर उसकी हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर आने लगी सामने

यह भी पढ़े 👉हल्द्वानी- सड़क हादसे में परिवार के 4 लोग खो चुके परिजनों से गम बाटने गए सांसद अजय भट्ट

पहचान मिटाने के लिए उसने राशिद के चेहरे को जला दिया और शव को पत्थरों से एक खाई में दबा दिया। घर न पहुंचने पर राशिद के परिजनों ने दानिश से उसके बारे में पूछा तो वह राशिद के दिल्ली, मुंबई चले जाने की बात करने लगा। इसके बावजूद परिजनों ने राशिद की काफी ढूंढ-खोज की, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं लगा। तब उन्हें दानिश पर ही शक होने लगा। इसलिए उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस अधीक्षक श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपित दानिश पिछले आठ सालों से गरुड़ में टाइल लगाने का काम करता था। काम बढ़ता देख उसने अपने ममेरे भाई राशिद को डेढ़ साल पूर्व अपने साथ काम करने के लिए बुला लिया। काम करते हुए राशिद ने अच्छी खासी पहचान बना ली और उसका काम बढ़ने लगा। जबकि दानिश काम में पिछड़ता चला गया। इस कारण दानिश राशिद से व्यावसायिक रंजिश रखने लगा। उसने उसे ठिकाने लगाने की योजना बना ली और बीती 18 फरवरी को उसकी हत्या कर दी। आरोपित दानिश के खिलाफ धारा 302 व 201 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। मंगलवार को उसे न्यायालय में पेश किया,

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - अति उत्साह में मतदाता ने कर दिया ऐसा काम, कि ले गई पुलिस
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी - (बड़ी खबर) नैनीताल जिले की 6 विधानसभाओं में मतदान शुरू

यह भी पढ़े 👉हल्द्वानी- (बड़ी खबर) साढ़े आठ करोड़ की लागत से 10 हजार एलईडी लाइट से जगमगाएगा शहर, यह है पूरा प्लान

पूछताछ का विवरण-
आरोपी दानिश ने बताया कि वह टाइल लगाने का काम करता है, जिसमें राशिद उसके साथ काम करता था। लेकिन राशिद के अच्छे व्यवहार से व मेरे (दानिश) शराब पीने की लत के कारण टाइल लगाने का काम राशिद को ज्यादा मिलने लगा था। जिस कारण मैं(दानिश) उस से रंजिश रखने लगा था। वहीं राशिद व उसके भाइयों के काम के 50 हज़ार से अधिक रुपये भी उनको देने थे। इसी रंजिश के कारण मैंने राशिद को मारने का प्लान बनाया।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments