Haridwar Crime News: उत्तराखंड में आये दिन लूट और हत्या जैसे अपराधों से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। आज एक महिला की हत्या के बाद फिर सनसनी फैल गई। हरिद्वार में रानीगली के शिवनगर में घर पर एक महिला शव पड़ा मिला। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शुरूआती जांच में सामने आया कि महिला के सिर पर चोट के निशान हैं और जीभ बाहर निकली थी। महिला की नाक से खून भी निकल रहा था। आगे पैरा पढ़े…
जानकारी के अनुसार रानीगली के शिवनगर ममता सैनी का पुत्र अभय सैनी घर पहुंचा तो बाहर से दरवाजे का कुंडा बंद था। जिसके बाद कुंडा खोल घर के अंदर पहुंचा तो उसके होश उड़ गये। उसकी मां बेड पर मृत पड़ी थी। अभय ने शोर मचाया तो पड़ोसी मौके पर दौड़े। अंदर का नजारा देख सभी दंग रह गये। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। हत्या के कारणों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग सकेगा।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें