उत्तराखंड के पहाड़ों की महिलाओं न सिर्फ जीवन की जद्दोजहद के लिए संघर्ष करती है बल्कि अपने परिवार की रक्षा के लिए दुर्गा का रूप भी धारण कर सकती है। ऐसा ही किया है पिथौरागढ़ की ज्योति जोशी ने जिन्होंने गुलदार द्वारा उनके पति पर हमला होते देख सीधे दराती लेकर गुलदार से भिड़ गई और गुलदार को वहां से भगाया और अपने पति की रक्षा की। हालांकि गुलदार के हमले में पति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे हल्द्वानी के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें उत्तराखंड- दोस्तो के संग दिल्ली से आया युवक, यहां हुआ ऐसा हादसा कि…

दरअसल शनिवार के अपराहन 3:00 बजे पिथौरागढ़ के धारापानी चांडाक इलाके में ललित मोहन जोशी सड़क के किनारे घास काट रहे थे इसी बीच घात लगाए गुलदार ने उन पर हमला बोल दिया उनके चेहरे पर बाघ ने पंजा मार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल किया, इस दौरान चीख-पुकार सुनकर ललित मोहन जोशी की पत्नी ज्योति जोशी वहां पहुंची उन्होंने गुलदार द्वारा अपने पति पर हमला होता देख तत्काल अपनी दरांती से गुलदार से भिड़ गई और दो बार वार करने और हाथ पैर से मारने के बाद उन्होंने गुलदार के चंगुल से अपने पति को छुड़ाया और गुलदार को दराती मारकर वहां से भगा दिया। गुलदार के हमले में गंभीर रूप से घायल हुए ललित मोहन जोशी को हल्द्वानी के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है हमले में घायल परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है लिहाजा समाजसेवी गरीब परिवार की आर्थिक मदद के प्रयास में जुटे हैं।
यह भी पढ़ें उत्तराखंड- PM मोदी 29 सितम्बर को करेंगे इन प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
2 thoughts on “उत्तराखंड- इस महिला के साहस को नमन , पति पर हमला करते देख, पत्नी दराती लेकर भिड़ गई गुलदार से, हमले में पति…”
Comments are closed.
आपके साहस को नमन करता हूं। हिम्मत के आगे बाघ भी भगा दिया आपने।
NAMAN