उत्तराखंड -(दुखद) मां बेटी की मौत से घर में कोहराम, ऐसे हो गया हदसा

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

Champawat News: उत्तराखंड के चंपावत जनपद अंतर्गत टनकपुर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां टनकपुर शारदा नदी के शारदा घाट पर डूबने से मां- बेटी की मौत हो गई। शारदा घाट के समीप शारदा नदी में डूबने से एक महिला व एक बच्ची की मौत हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शव बरामद किए गए। दोनों की पहचान मां व बेटी के रूप में हुई। वे नगर के ही घसियारा मंडी की रहने वाली थीं। बताया जा रहा है कि सूचना पर महिला के परिजनों ने अस्पताल पहुंच कर मृतकों की शिनाख्त की।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :(बड़ी खबर) सभी पेंशनर्स इन फोन कॉल से रहे सावधान!

उप निरीक्षक पिंकी धामी ने बताया कि महिला की शिनाख्त कंचन पत्नी संजय सक्सेना उम्र 29 व बच्ची की पहचान दिव्यांशी पुत्री संजय सक्सेना उम्र 07 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 9 घसियारामंडी के रूप में हुई है। बताया गया है कि संजय सक्सेना टेलर मास्टर है।

शारदा नदी में महिला व बच्ची के डूबने की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। जिसके बाद एसडीआरएफ टीम व जल पुलिस की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान एक महिला को नदी से बाहर निकाला गया। जिसके बाद बालिका को भी बाहर निकाल लिया गया। जिन्हें तत्काल उप जिला चिकित्सालय भिजवाया गया। जहां चिकित्सक द्वारा महिला और बालिका को मृत घोषित कर दिया गया।

बताया जा रहा है शुक्रवार की दोपहर घसियारी मंडी निवासी संजय सक्सेना की पत्नी कंचन और बेटी दिव्यांशी शुक्रवार दोपहर बाजार की ओर गए थे वहीं से शारदा घाट की ओर चले गए। बताया जा रहा है दिव्यांशी शौच के लिए नदी के किनारे गई तो उसका पैर फिसल गया और पानी में डूबने लगी बेटी को बचाने के लिए कंचन ने भी नदी में छलांग लगा दिए बताया जा रहा है तैरना नहीं आने के चलते दोनों मां बेटी नदी में डूब गए। फिलहाल पुलिस घटना के कारण की बारीकी से जांच में जुटी हुई है वहीं इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments