Dehradun News: पहाड़ और प्रतिभा एक ही सिक्के के दो पहलू है। पहाड़ से एक के बाद एक प्रतिभाए सामने आ रही हैं। अब रूद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि विकास खण्ड़ के बच्छणस्यूं बंगोली गांव की साक्षी कठैत का उत्तराखण्ड़ की अड़र 19 महिला क्रिकेट टीम के कैंप के लिए चयन किया हुआ है। साक्षी इन दिनों काशीपुर में चल रह कैंप में अन्य खिलाडियों के साथ अभ्यास कर रही है।

गौरतलब है कि साक्षी कठैत के छोटे भाई प्रियाशुं कठैत का चयन भी उत्तराखण्ड़ की अड़र 19 टीम में चयन हुआ है, वह इन दिनों मुम्बई में खेल रहा है। मूल रूप से बंगोली गांव के भरत सिहं कठैत व संगीता देवी कठैत की बेटी साक्षी कठैत ने खेल में रूचि दिखाते हुए क्रिकेट में अभ्यास शुरू कर दिया था और आज उनका चयन अंडर 19 टीम में हुआ है। रूद्रप्रयाग से 12 वी की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उनके द्धारा देहरादून में क्रिकेट एसोसिएशन में पंजीकृत किया और लगातार अभ्यास के बाद अब उनका चयन उत्तराखण्ड़ अड़र 19 महिला क्रिकेट कैप में चयन हुआ है। साक्षी कठैत को बल्लेबाजी और विकेट कीपिंग के आधार पर बतौर चयन टीम में हुआ है।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें