उत्तराखंडः अब यात्रियों से नहीं वसूल पायेंगे मनमर्जी का किराया, शिकायत के लिए जारी होगा नंबर

खबर शेयर करें -

Dehradun News: हर बार किराये को लेकर शिकायतें मिलती है। चारधाम यात्रा के दौरान शिकायतें सामने आती हैं, जबकि टैक्सी या बस वाले यात्रियों से तय दर से अधिक किराया वसूल करते हैं। अब अगर चारधाम यात्रा में तय दर से अधिक किराया वसूलने वाले परिवहन कारोबारियों पर विभाग कार्रवाई करेगा। इसके लिए परिवहन विभाग हेल्पलाइन नंबर जारी करेगा, जिस पर तीर्थयात्री अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी - अगर जानवर को सड़क पर छोड़ा, तो FIR, DM के निर्देश

गौरतलब है कि चारधाम यात्रा के दौरान हर साल कई ऐसी शिकायतें सामने आती हैं, जब टैक्सी या बस वाले यात्रियों से तय दर से अधिक किराया वसूल करते हैं। मंत्री चंदन रामदास ने कहा कि सभी चेकपोस्ट के अलावा प्रवर्तन दलों को भी चारधाम यात्रा में चेकिंग करने को कहा गया है। विभाग की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा। जिस पर तीर्थयात्री इस नंबर पर अधिक किराया वसूली की शिकायत कर सकते हैं। निर्धारित से ज्यादा किराया वसूलेगा, उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments