उत्तराखंड- सांसद अजय भट्ट ने 90 हजार गरीबों के आवास के लिए शुरू की यह पहल

खबर शेयर करें -

नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा से सांसद अजय भट्ट ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना सचिव भारत सरकार से पत्राचार कर उत्तराखंड राज्य के प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों का विषय प्रमुखता से उठाया है ।
अजय भट्ट ने सचिव प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना भारत सरकार को लिखे पत्र में कहा कि उत्तराखंड में अभी तक लगभग 90 हजार आवेदन पत्रों पर आवास आवंटन के विषय में विचार होना है।


सांसद अजय भट्ट ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से हर राज्य को यह लक्ष्य दिया जाता है उत्तराखंड राज्य को भी लक्ष्य दिया जाना था जो अभी तक नहीं दिया गया है जबकि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत धन का आवंटन भी हो चुका है।


अतः इस पर वह तत्काल निर्देश जारी करें ताकि अविलंब रूप से उत्तराखंड में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवासों का निर्माण कार्य तेजी से प्रारंभ हो सकें।
साथ ही अजय भट्ट ने दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के तकनीकी स्पष्ट नहीं होने की कारण प्रदेश में कौशल विकास योजनाओं के कोरोना संकट के चलते न चल पाने पर भी केंद्रीय सचिव से पत्राचार के माध्यम से पूछा कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के लाभार्थियों को कोविड-19 गाइड लाइन के अनुसार एक निश्चित दूरी पर बैठने की व्यवस्था करनी है, जिसके लिए एक बड़े भवन की आवश्यकता होगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी/लालकुआं - आवारा पशुओं को पकड़ने का काम शुरू, स्वामियों के ऊपर भी कार्यवाही
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड -(बड़ी खबर) ग्रुप में घूमने आए युवक- युवती बहे, खोजबीन जारी


लेकिन कोरोना संकट से पहले पुराने छोटे भवनों में यह योजना चल रही थी किंतु अब बड़े विशाल हॉल वाले भवनों में लाभार्थियों को बैठाना होगा। पुराने छोटे भवनों में किराया कम होता था किंतु अब बड़े भवनों में किराया अधिक लगेगा इस बढ़े हुए किराए का भुगतान किस प्रकार होगा इसके लिए भी वह निर्देश जारी करें।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) अगले 5 दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम


सांसद अजय भट्ट ने कहा कि इन दोनों ज्वलंत मुद्दों पर प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना सचिव भारत सरकार विभागीय स्तर पर त्वरित कार्यवाही करें ताकि उत्तराखंड राज्य में उपरोक्त दोनों योजनाओं का अधिकाधिक लाभ प्रदेशवासी ले सकें।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments