उत्तराखंड: कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने नैनीताल में आग प्रभावित स्थलों और विकास कार्यों का किया निरीक्षण

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

नैनीताल: कुमाऊं आयुक्त एवं सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने बुधवार को नैनीताल नगर के विभिन्न क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। सबसे पहले उन्होंने चीना बाबा मंदिर के पास स्थित शिशु मंदिर स्कूल और दीना होटल में हाल ही में लगी भीषण आग से क्षतिग्रस्त भवनों का जायजा लिया।

आयुक्त ने बताया कि आग में स्कूल भवन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके कारण वहाँ पढ़ने वाले 120 विद्यार्थियों के लिए वैकल्पिक भवन की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि आग के कारणों की जांच के लिए समिति गठित कर दी गई है और सरकार की ओर से सभी आवश्यक राहत व सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने फायर ब्रिगेड की तत्परता की सराहना भी की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहाँ नरभक्षी गुलदार को शूटर जॉय हुकिल ने मार गिराया

इसके बाद आयुक्त दीपक रावत ने नैना देवी मंदिर परिसर में मानसखंड मंदिर माला योजना अंतर्गत चल रहे सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण किया। यहाँ भोटिया मार्केट के लिए नई दुकानें, टाइल्स, सुदृढ़ मार्ग, दीवार शिफ्टिंग, मुख्य प्रवेश द्वार और लाइटिंग के काम लगभग पूर्ण हो चुके हैं। आयुक्त ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि शेष कार्य एक माह के भीतर उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल : यहां कार खाई में गिरने से मामा और भांजी की मौत, 6 घायल

आगे उन्होंने हाल ही में क्षतिग्रस्त माल रोड के उपचारात्मक कार्यों की प्रगति देखी। मुख्य अभियंता से जानकारी लेकर उन्होंने कहा कि कार्य निर्धारित समय में पूरा होना चाहिए और गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी न रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां आदमखोर हुआ ढेर, लोगों ने ली राहत की सांस

इसके बाद आयुक्त ने बिड़ला रोड और स्नो व्यू मार्ग का निरीक्षण किया तथा गड्ढा युक्त सड़कों को तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए। बिड़ला मार्ग के पास निर्माणाधीन भवनों को भी उन्होंने देखा और प्राधिकरण सचिव व अभियंताओं को भवन स्वीकृति, कार्यवाही और संबंधित अभिलेख उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें