देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। आखिरकार पुलिस ने इस बहुचर्चित घोटाले के मास्टरमाइंड खालिद मलिक को हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया है। देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि खालिद की गिरफ़्तारी के साथ ही इस जालसाजी की कई परतें खुलने लगी हैं।
चौंकाने वाला खुलासा: परीक्षा कक्ष में नहीं था जैमर
पुलिस जांच में बड़ा खुलासा यह हुआ है कि जिस कमरे में खालिद परीक्षा दे रहा था, वहां जैमर ही नहीं था। जबकि केंद्र में 18 कमरे थे और केवल 15 जैमर लगे थे। कमरा नंबर 9, जहां खालिद बैठा था, उसमें कोई जैमर नहीं था। यहीं से उसने परीक्षा के तीन पेज मोबाइल डिवाइस से अपनी बहन साबिया को भेजे, जिसने आगे उन्हें सहायक प्रोफेसर सुमन चौहान को फॉरवर्ड किया।
SIT ने केंद्र का किया निरीक्षण
एसपी देहात जया बलूनी के नेतृत्व में गठित SIT टीम ने मंगलवार को हरिद्वार के आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज, बहादरपुर जट का निरीक्षण किया — यही वह केंद्र था जहां से प्रश्नपत्र लीक हुआ था। टीम ने प्रिंसिपल, कक्ष निरीक्षक और अन्य गवाहों से लंबी पूछताछ की और जैमर टीम की भूमिका पर भी सवाल उठे हैं।
बहन साबिया भी गिरफ्त में
खालिद की बहन साबिया को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस के अनुसार, उसे पूरी जानकारी थी कि खालिद परीक्षा में शामिल हो रहा है, फिर भी उसने पेपर की तस्वीरें प्रोफेसर सुमन को भेजीं और उनके उत्तर प्राप्त किए। अब यह साफ हो चुका है कि पूरा काम एक सुनियोजित गिरोह की तरह अंजाम दिया गया।
तकनीकी साक्ष्यों से मिले सुराग
खालिद की गिरफ्तारी मोबाइल सर्विलांस और तकनीकी विश्लेषण के जरिये संभव हो पाई। पुलिस को उसके डिवाइस से कई अहम सुराग मिले हैं, जो आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे की तरफ इशारा कर रहे हैं। अभी आरोपी को देहरादून लाया जा रहा है, जहां SIT उससे पूछताछ करेगी।
कई और गिरफ्तारी संभव
एसपी जया बलूनी ने बताया कि इस प्रकरण से जुड़े कई और लोग अभी भी पुलिस की रडार पर हैं। खालिद की गिरफ़्तारी के बाद पूछताछ से यह साफ होगा कि नकल का नेटवर्क कितना गहरा और फैला हुआ है। इस घोटाले में कौन-कौन शामिल था, इसका पता अब जल्द चलने की उम्मीद है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



मुख्यमंत्री धामी ने किया ‘हिमालय निनाद उत्सव-2025’ में किया प्रतिभाग, कलाकारों के हित में की बड़ी घोषणाएं
हल्द्वानी :(बड़ी खबर) DM रयाल के सख्त निर्देश, जल जीवन मिशन से टूटी सड़क दो सप्ताह में ठीक करें
राज्य स्थापना दिवस पर नैनीताल जिले में होगा आन्दोलनकारियों का भव्य सम्मान
रजत जयंती पर धामी सरकार का बड़ा ऐलान! अब खेती की सिंचाई होगी बिल्कुल फ्री
देहरादून: (बड़ी खबर) राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा अपडेट
उत्तराखंड: खेल मंत्री रेखा आर्या ने मानसखंड खेल परिसर में हॉकी में आजमाया हाथ
वंदे मातरम 150 वर्ष: नैनीताल जिले में देशभक्ति का मनाया उत्सव
हल्द्वानी: सीमांत संस्कृति के रंगों में रंगेगा तीन दिवसीय जोहार महोत्सव
हल्द्वानी : इन इलाकों में बिजली रहेगी गुल
उत्तराखंड: यहां तंबाकू गोदाम में भीषण आग, झुलसकर एक युवक की मौत
