उत्तराखंड के प्रसिद्ध चार धाम भगवान बद्रीनाथ, बाबा केदारनाथ, गंगोत्री धाम, यमुनोत्री धाम के राज्य से बाहर के आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी खोले जाने का निर्णय लिया गया है। देवस्थानम बोर्ड ने फैसला लेते हुए राज्य के बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को भगवान बद्री केदार गंगोत्री यमुनोत्री के दर्शन करने का अवसर मिलेगा। जिसके लिए देवस्थानम बोर्ड ने कुछ शर्तों के आधार पर चार धाम यात्रा की अनुमति दी है जिसमें बाहर से आने वाले यात्रियों को देवस्थानम वोट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा और आने से 72 घंटे पहले का कोरोना टेस्ट कराना होगा। देवस्थानम बोर्ड द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने के बाद मंजूरी दी जाएगी, जिस पर श्रद्धालुओं को क्वारंटाइन नहीं किया जाएगा। यदि कोई श्रद्धालु बिना टेस्ट कराए आता है तो उसे वारंटी की अवधि को पूरा करना होगा इसके अलावा सभी ओरिजिनल दस्तावेजों को यात्रा के दौरान अपने साथ रखना होगा।
हल्द्वानी-(बड़ी खबर) उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी और श्रीलंका ओपन यूनिवर्सिटी के बीच हुआ एमओयू

गौरतलब है कि अभी तक केवल राज्य के भीतर सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को बाबा केदार, भगवान बद्रीनाथ और गंगोत्री धाम और यमुनोत्री धाम के दर्शन करने का अवसर मिल रहा था लेकिन अब पूरे देश को चार धाम के दर्शन करने के अवसर मिलेगा।

देहरादून-(बड़ी खबर) पंचायतों पर धन वर्षा, इन पंचायतों को सरकार से 143 करोड़ मिले

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
2 thoughts on “उत्तराखंड- (बड़ी खबर) राज्य के बाहर के भक्तों के लिए भी खुले भगवान बद्री- केदार के द्वार, बस ये ध्यान रहे…”
Comments are closed.
It’S a wise step only to allow those who are cobid19 negative to prevent. 72 hrs. Govt shall take full responsibility, if cobid19 is being spread by these coming piligims to the Corona free area of these places. As we don’t have enough facilities to fight against Corona in these remote atea
RIGHT SIR