22 फरवरी से 35 ट्रेनों की शुरुआत

रामनगर से लखनऊ जाने वाली ट्रेन का आया टाइम टेबल

KhabarPahad-App
खबर शेयर करें -

रामनगर: रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05043/05044 रामनगर-लखनऊ जं.-रामनगर ग्रीष्मकालीन द्वि-साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन रामनगर से 26 अप्रैल से 29 जून, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं शनिवार को तथा लखनऊ जं. से 26 अप्रैल से 29 जून, 2024 तक प्रत्येक प्रत्येक शुक्रवार एवं शनिवार को 20 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।
05043 रामनगर-लखनऊ जं. ग्रीष्मकालीन द्वि-साप्ताहिक विशेष गाड़ी 26 अप्रैल से 29 जून, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं शनिवार को रामनगर से 09.00 बजे प्रस्थान कर काशीपुर से 09.27 बजे, बाज़पुर से 09.47 बजे, लालकुआं से 10.45 बजे, पन्तनगर से 10.55 बजे, किच्छा से 11.10 बजे, बहेड़ी से 11.26 बजे, भोजीपुरा से 12.30 बजे, पीलीभीत से 13.30 बजे, पूरनपुर से 14.42 बजे, मैलानी से 15.45 बजे, गोला गोकरननाथ से 16.17 बजे, लखीमपुर से 16.45 बजे, हरगांव से 17.07 बजे, सीतापुर से 17.35 बजे, सिधौली से 17.57 बजे तथा मोहिबुल्लापुर से 18.32 बजे छूटकर लखनऊ जं. 19.15 बजे पहुँचेगी।
05044 लखनऊ जं.-रामनगर ग्रीष्मकालीन द्वि-साप्ताहिक विशेष गाड़ी 26 अप्रैल से 29 जून, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं शनिवार को लखनऊ जं. से 21.00 बजे प्रस्थान कर मोहिबुल्लापुर से 21.35 बजे, सिधौली से 22.17 बजे, सीतापुर से 22.50 बजे, हरगांव से 23.15 बजे, लखीमपुर से 23.37 बजे, दूसरे दिन गोला गोकरननाथ से 00.07 बजे, मैलानी से 00.40 बजे, पूरनपुर से 01.15 बजे, पीलीभीत से 02.18 बजे, भोजीपुरा से 03.30 बजे, बहेड़ी से 04.05 बजे, किच्छा से 04.25 बजे, पन्तनगर से 04.37 बजे, लालकुआं से 05.00 बजे, बाज़पुर से 05.50 बजे तथा काशीपुर से 06.25 बजे छूटकर रामपुर 07.05 बजे पहुँचेगी।
इस गाडी में जी.एस.एल.आर.डी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 03, द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 04, वातानुकूलित कुर्सीयान का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 15 कोच लगाये जायेंगे।


                                                
                                  
यह भी पढ़ें 👉  देहरादून :(बड़ी खबर) बेरोजगार रहे तैयार, आ रही 11 विभागों में 4005 पदो पर भर्ती
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें

Subscribe
Notify of

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments