पंतनगर विश्वविद्यालय के होनहार अब कॉर्पोरेट जगत में नई पहचान बनाने को तैयार, मिला यह पैकेज।।
पंतनगर विश्वविद्यालय के होनहार अब कॉर्पोरेट जगत में नई पहचान बनाने को तैयार!
पंतनगर विवि के चार विद्यार्थियों का नामी कम्पनी में चयन
पंतनगर,पंतनगर विश्वविद्यालय के चार विद्यार्थियों ने सफलता की नई उड़ान भरते हुए मैसर्स अनलॉक्स एकेडमी में जगह बनाई है। विश्वविद्यालय के सेवायोजन एवं परामर्श निदेशालय में आयोजित मूल्यांकन परीक्षण एवं साक्षात्कार के आधार पर इनका चयन हुआ।
कम्पनी ने इन्हें प्रशिक्षण उपरांत ₹7 लाख प्रतिवर्ष का आकर्षक पैकेज एवं अन्य सुविधाएं देने की घोषणा की है।
कुलपति डा. मनमोहन सिंह चौहान ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए सेवायोजन एवं परामर्श निदेशालय के प्रयासों की सराहना की। निदेशक डा. एम. एस. नेगी ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निदेशालय आगे भी विद्यार्थियों को बेहतर अवसर दिलाने के लिए प्रयासरत रहेगा।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7017926515 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें